Publish Date - April 1, 2025 / 02:42 PM IST,
Updated On - April 1, 2025 / 02:42 PM IST
Rising Land Prices Today | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ग्वालियर में जमीन के दामों में बंपर बढ़ोतरी,
1 अप्रैल से लागू नई गाइडलाइन,
हाईवे और विकास परियोजनाओं से जुड़े क्षेत्रों में अधिक वृद्धि,
ग्वालियर: Rising Land Prices Today: ग्वालियर में दस साल बाद जमीन के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। 1 अप्रैल 2025 से लागू नई कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार, जमीन की कीमतों में औसतन 27% तक इजाफा किया गया है। कुछ क्षेत्रों में यह वृद्धि 290% तक पहुंच गई है।
Rising Land Prices Today: पुरानी छावनी और गंगापुर क्षेत्र में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। यहां जमीन की कीमत 1,000 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है। जिले की 2,191 लोकेशन में से 1,572 जगहों पर दरें बढ़ाई गई हैं, जबकि 619 लोकेशन पर कीमतें यथावत रखी गई हैं। 25 नई लोकेशन जोड़ी गई हैं, जिनकी कीमतें पास के अधिकतम दरों के आधार पर तय की गई हैं।
Rising Land Prices Today: ग्वालियर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में लगभग 72% लोकेशनों के रेट बढ़ाने पर सहमति बनी। कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय समिति ने 1,572 लोकेशनों पर 1% से 290% तक वृद्धि को मंजूरी दी। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार प्रस्ताव अब राज्य सरकार को भेजा गया है। इसके बाद केंद्रीय मूल्यांकन समिति की मंजूरी मिलने पर और भी अधिक वृद्धि संभव हो सकती है।
हाईवे और विकास परियोजनाओं से जुड़े क्षेत्रों में अधिक वृद्धि
Rising Land Prices Today: राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से सटे इलाकों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इन क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की वजह से जमीन की कीमतों में अधिक वृद्धि की गई है। जहां पहले से हाइवे या अन्य सरकारी परियोजनाएं जारी हैं, वहां जमीन के रेट तेजी से बढ़ाए गए हैं।
ग्वालियर में जमीन की कीमतों में कितनी वृद्धि हुई है?
ग्वालियर में जमीन की कीमतों में औसतन 27% तक बढ़ोतरी हुई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में यह वृद्धि 290% तक पहुंच गई है।
कौन-कौन से क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं?
गंगापुर और पुरानी छावनी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी (1000% तक) की गई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से जुड़े इलाकों में भी कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
क्या यह अंतिम दरें हैं, या इनमें और बदलाव हो सकते हैं?
नहीं, अभी राज्य और केंद्रीय मूल्यांकन समिति की मंजूरी बाकी है। मंजूरी के बाद कुछ क्षेत्रों में दरें और बढ़ सकती हैं।
नई गाइडलाइन को कहां देखा जा सकता है?
नई कलेक्टर गाइडलाइन NIC की वेबसाइट, जिला कार्यालय और उप-पंजीयक कार्यालय में देखी जा सकती है।
जमीन खरीदने या रजिस्ट्रेशन कराने पर आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा?
जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क और स्टांप ड्यूटी बढ़ेगी। इन्वेस्टमेंट करने वालों के लिए यह सही समय हो सकता है, क्योंकि कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं।