Gwalior News : मलिक के नहाने जाते ही नौकर ने कर दिया बड़ा कांड, लग गया लाखों का चूना, जानिए पूरा माजरा..
New case of theft in Gwalior : मलिक के नहाने जाते ही नौकर ने घर के अंदर रखा नगदी और सोने के जेवर पर हाथ साफ कर से फरार हो गया।
Gwalior Theft Latest News
New case of theft in Gwalior : ग्वालियर। ग्वालियर में एक नौकर ने अपने ही मालिक को चूना लगा दिया। मलिक के नहाने जाते ही नौकर ने घर के अंदर रखा नगदी और सोने के जेवर पर हाथ साफ कर से फरार हो गया। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के गोशपुरा नंबर एक ही है। जब मलिक को इस बात का पता चला तो नौकर के घर जा कर उसे पकड़ लिया। नौकर ने मलिक को बताया कि उसका जेवर और नगदी जुए में हार गया है। जिसकी शिकायत मलिक ने थाने में की है। वहीं पुलिस ने नौकर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
New case of theft in Gwalior : दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के गोशपुरा नंबर एक में रहने वाले कालीचरण सोनकर मछलियों का कारोबार करते हैं। उनके यहां 10 सालों से गोशपुरा नंबर एक में ही रहने वाला दिलीप बाथम नौकर का काम करता था। सुबह के वक्त दिलीप बाथम घर की साफ सफाई का काम कर रहा था। तभी कालीचरण नहाने के लिए चला गया। जिसका फायदा दिलीप ने उठाया और अलमारी खोलकर उसमें रखे 60 हजार रुपए नगद, 3 तोला से अधिक वजन सोने की 6 अंगूठियां लेकर रफू चक्कर हो गया। जब कालीचरण नहा कर बाहर आया तो अलमारी खुली हुई थी नगदी और जेवर के साथ-साथ नौकर भी गायब था।
कालीचरण को नौकर के द्वारा चोरी करने का पता लगने पर बह उसके घर पहुंचा तो दिलीप बाथम उसे मिल गया। मालिक ने उसे नगदी और जेवर वापस मांगे तो उसने बताया कि वहां घर से चुराया गया पैसा और जेवर जुए में हार गया है। नौकर के द्वारा इस बात को सुन मालिक थाने पहुंचा और शिकायत की। लेकिन तब तक दिलीप बाथम फरार हो गया। वही पुलिस ने कालीचरण की शिकायत पर आरोपी नौकर दिलीप बाथम के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



