Yamraj Mandir In Gwalior: यहां स्थित है देश का एक मात्र यमराज मंदिर, रूप चौदस पर होती है विशेष पूजा, देशभर से मन्नत मांगने आते हैं श्रद्धालू

Gwalior News: यहां स्थित है देश का एक मात्र यमराज मंदिर, रूप चौदस पर होती है विशेष पूजा, देशभर से मन्नत मांगने आते हैं श्रद्धालू

Yamraj Mandir In Gwalior: यहां स्थित है देश का एक मात्र यमराज मंदिर, रूप चौदस पर होती है विशेष पूजा, देशभर से मन्नत मांगने आते हैं श्रद्धालू

Yamraj Mandir In Gwalior


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: November 11, 2023 / 01:32 pm IST
Published Date: November 11, 2023 1:31 pm IST

ग्वालियर। Yamraj Mandir In Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में यमराज का मंदिर सुनने में अजीब जरूर लगता होगा पर यह बात बिलकुल सही है। ग्वालियर में देश का एक मात्र यमराज का मंदिर है, जो लगभग 350 साल पुराना है। दीपावली के एक दिन पहले नरक चौदस पर यमराज की पूजा के साथ उनकी मूर्ति का अभिषेक किया जाता है। साथ ही यमराज से मन्नत मांगी जाती है, कि वह उन्हें अंतिम दौर में कष्ट न दें।

Read More: Gold Silver Price Today: लक्ष्मी पूजा के एक दिन पहले मुंह के बल गिरे सोने के दाम…! चांद के बढ़े दाम, यहां देखें आज का ताजा रेट

यमराज ने की थी भगवान शिव की तपस्या

 ⁠

बता दें कि ग्वालियर शहर के बीचों-बीच फूलबाग़ पर मार्कंडेश्वर मंदिर में है, जहां यमराज की प्रतिमा स्थापित है। यमराज के इस मंदिर की स्थापना सिंधिया वंश के राजाओं ने लगभग 350 साल पहले करवाई थी। यमराज की नरक चौदस पर पूजा अर्चना करने को लेकर पौराणिक कथा है। कहा जाता है कि यमराज ने जब भगवान शिव की तपस्या की थी तब यमराज की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने यमराज को वरदान दिया था कि आज से तुम हमारे गण माने जओगे और दीपावली से एक दिन पहले नरक चौदस पर जो भी तुम्हारी पूजा अर्चना और अभिषेक करेगा उसे जब सांसारिक कर्म से मुक्ति मिलने के बाद उसकी आत्मा को कम से कम यातनाएं सहनी होंगी। साथ ही उसे स्वर्ग की प्राप्ति होगी। तभी से नरक चौदस पर यमराज की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

Read More: MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले बुंदेलखंड के दिग्गज नेता ने की घर वापसी, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

देशभर से आते हैं श्रद्धालू

Yamraj Mandir In Gwalior: यमराज की पूजा अर्चना भी ख़ास तरीके से की जाती है। पहले यमराज की प्रतिमा पर घी, तेल, पंचामृत, इतर, फूलमाला, दूध-दही, सहद आदि से यमराज का अभिषेक किया जाता है। उसके बाद दीप दान किया जाता है। इसमें चांदी के चौमुखी दीपक से यमराज की आरती उतारी जाती है। यमराज की पूजा करने के लिए देशभर से लोग ग्वालियर पहुंचते है और यमराज को रिझाने की कोशिश करते हैं।  यमराज का ये मंदिर देश में अकेला होने के कारण पूरे देश की श्रृद्धा का केंद्र है। यहां नरक चौदस पर देश भर से श्रद्धालू आते हैं। मंदिर के पुजारी के अनुसार लोग इसलिए भी यमराज की पूजा-अर्चना करते हैं कि यमराज उन्हें अंतिम समय में कष्ट न दें।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में