Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior News/ Image Credit: IBC24
ग्वालियर। Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पहली ने बारिश में कई सड़कों की पोल खोल दी है। ये हालत उन सड़कों की है, जिनका निर्माण 15-20 दिन पहले हुआ है। ऐसे ही एक सड़क ग्वालियर के चेतकपुरी से माधव नगर रोड का है। जो अलसुबह 5 से 6 फीट धंसक गई है। कई लोग हादसे का भी शिकार हुए है, क्योंकि इस सड़क से टू व्हीलर, फॉर व्हीलर ओर हैवी व्हीकल हजारों की संख्या में निकलते है।
वहीं इसी धंसी हुई सड़क की हालत को देखकर आईबीसी 24 ने ग्वालियर की महापौर शोभा सिंह सिकरवार स्पॉट पर बुलाया। उन्होंने धंसी हुई सड़क की क्वालिटी को देखकर नाराजगी जताई। महापौर ने कहा कि, घटिया क्वालिटी की सड़क का निर्माण किया गया है। संबंधित ठेकेदार ओर इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।
Gwalior News: इसके साथ ही रोड़ पर निकलने वाले लोग भी नाराज। बता दें कि, ग्वालियर नगर निगम ने स्ट्रॉम वाटर की लाइन के लिए ये रोड़ खोदी गई थी। जिसकी कीमत 18 करोड़ से ज्यादा की है, लेकिन अब सड़क के हालत क्या है। यह देखकर पता चलता है की लोगों को सिर्फ दिखाने के लिए ही सड़क का निर्माण का कार्य हुआ था।