Gwalior News: असम राइफल्स में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर युवक पहुंचा नागालैंड

Gwalior News: असम राइफल्स में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर युवक पहुंचा नागालैंड Youth cheated in the name of getting a job in Assam Rifles

Gwalior News: असम राइफल्स में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर युवक पहुंचा नागालैंड

Tiranga Yatra

Modified Date: August 8, 2023 / 08:14 am IST
Published Date: August 8, 2023 8:14 am IST

ग्वालियर: Cheating in the name of job नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने जैसे अपराध पहले भी कई बार हो चुके हैं। ठगी करने वाले आरोपी कई बार खुद को या तो किसी बड़े अधिकारी से अपनी पहचान की बात बताते हैं या फिर अपने आप को किसी ऊंचे पद पर कार्यरत्त बताते हैं और फिर सामने वाले व्यक्ति को उन पर यकिन हो जाता है तो फिर ये उनको अपना शिकार बना कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

Vidisha News: ऑटो चालक से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, परिजनों की शिकायत पर आरोपी के अवैध निर्माण पर चलाया गया बुलडोजर

ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से सामने आया है, जहां आरोपी ने युवक से असम राइफल्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है। बता दें कि ग्वालियर में सतीश कुमार नामक आरोपी ने युवक रवि से असम राइफल्स में नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 65 हज़ार की ठगी की और उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर लेटर थमा दिया।

 ⁠

Cheating in the name of job जब युवक रवि जॉइनिंग लेटर लेटर लेकर नागालैंड में जॉइनिंग करने पहुंचा तब उसे पता लगा कि उसके साथ धोखा धड़ी हुई और फर्जी जॉइनिंग लेटर  दिया गया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी सतीश कुमार रवि के खिलाफ युवक से ठगी के खिलाफ मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें


लेखक के बारे में