Hamidia and AIIMS Bhopal Doctors on summer vacation patients will have trouble

इलाज कराने आ रहे हैं भोपाल शहर, तो पढ़ लें ये जरूरी खबर, नहीं तो दिनभर लगाने पड़ेंगे चक्कर

Hamidia and AIIMS Bhopal Doctors on summer vacation : यदि आप इलाज कराने भोपाल शहर आ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 2, 2022/11:47 am IST

भोपाल । यदि आप इलाज कराने भोपाल शहर आ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है, नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल,  आज इलाज कराने के लिए भोपाल पहुंचने वाले मरीजों को भारी परेशानी हो सकती है। दो सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीज काफी परेशान हो सकते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें  : बर्लिन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, भारत-जर्मनी इंटर गवर्नमेंटल कंसल्टेशन में करेंगे शिरकत

ये हैं परेशानी की वजह

हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल के डॉक्टर के समर वेकेशन पर चले जाने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बताया जाता है कि कोरोना के 2 साल बाद डॉक्टर्स को छुट्टियां मिली हैं। 1 से 30 जून तक डॉक्टर्स समर वेकेशन पर रहेंगे। ऐसे में 50% डॉक्टर ही ऑन ड्यूटी पर सेवाएं देंगे। इस वजह से कई ऑपरेशन भी टाले जा सकते हैं। छुटटी का पहले चरण 1 से 15 जून  और दूसरा चरण 15 मई से 15 जून तक रहेगा।

यह भी पढ़ें  :  तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए PM नरेंद्र मोदी, जानें भारत के लिए क्यों अहम है ये यात्रा, क्या हैं इसके मायने 

24 घंटे में 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

दूसरी ओर मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 31 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें राजधानी भोपाल में 7, इंदौर में 3 मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 171 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें  :  कोरोना ने फिर बढ़ाई आफत, देश के इस शहर में 31 मई तक धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य 

 
Flowers