हरदा: जिले के सिराली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोमगांव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। मंदिर में भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया जिससे ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों के अनुसार, बीती शाम आरती के समय मंदिर की सभी मूर्तियाँ सुरक्षित थीं लेकिन सुबह जब श्रद्धालु जल चढ़ाने और पूजा के लिए मंदिर पहुँचे, तो देखा कि सभी मूर्तियाँ टूटी हुई हैं। घटना की जानकारी तुरंत सिराली पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है।
करणी सेना के तहसील अध्यक्ष विवेक राजपूत ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि सिराली क्षेत्र में यह दूसरी बार है जब इस प्रकार की घटना हुई है। इससे पहले भी ऐसी हरकत पर एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी 5 दिन के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सकल हिंदू समाज थाने का घेराव करेगा।
हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम गोमगांव में यह घटना बीती रात हुई, जब असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर भगवान शिव और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियाँ खंडित कर दीं।
"हरदा शिव मंदिर तोड़फोड़" की जानकारी सबसे पहले किसे हुई?
सुबह पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने खंडित मूर्तियों को देखा और तुरंत सिराली पुलिस को सूचना दी।
क्या "हरदा शिव मंदिर तोड़फोड़" की यह पहली घटना है?
नहीं, करणी सेना के अनुसार सिराली क्षेत्र में यह दूसरी बार ऐसी घटना हुई है। पहले भी एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
"हरदा शिव मंदिर तोड़फोड़" के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है?
सिराली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हिन्दू संगठनों ने 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।
"हरदा शिव मंदिर तोड़फोड़" के बाद क्या प्रतिक्रिया देखने को मिली?
इस घटना के बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश है। करणी सेना और सकल हिंदू समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा।