Harda Crime News: पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया, हैवानियत देख इलाके में फैली सनसनी, जानें क्या है पूरा मामला
Harda Crime News: पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया, हैवानियत देख इलाके में फैली सनसनी, जानें क्या है पूरा मामला
Harda Crime News। Image Credit: IBC24
हरदा। Harda Crime News: हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कमताड़ी में बीती रात को घरेलू विवाद मे एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया। रविवार सुबह परिजन उसे उपचार के लिए हरदा जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे भर्ती कर लिया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामले में घायल महिला की दादी क्षमा बाई ने बताया कि, उसकी नाती रेखा पति चंदू उम्र 21 वर्ष ग्राम कोतमी में रहते है जो मजदूरी करने कामताड़ी आए हुए थे। बीती रात को पति पत्नी के विवाद में रेखा के पति चंदू ने शराब के नशे में उसको पेट्रोल डालकर जला दिया। जिसे सुबह एम्बुलेंस से हरदा अस्पताल लाये जहा रेखा का उपचार जारी है।
Harda Crime News: इधर छीपाबड़ थाने मे पदस्थ एस.आई सुरेश राज और एडिशनल एसपी आर डी प्रजापति ने बताया कि, छीपाबड़ थाना अंतर्गत ग्राम कमताड़ी मे बीती रात को बच्चे की रोने की बात को लेकर चंदू ने अपनी पत्नी रेखा बाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसमे महिला घायल हो गई, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Facebook



