Traffic Rules In India: नियमों से न करें खिलवाड़… पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ, गुड सेमेरिटन की दी जानकारी

Traffic Rules In India: नियमों से न करें खिलवाड़.. पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ New Traffic Rules

Traffic Rules In India: नियमों से न करें खिलवाड़… पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ, गुड सेमेरिटन की दी जानकारी

Traffic Rules In India


Reported By: Kapil Sharma,
Modified Date: July 26, 2024 / 06:35 pm IST
Published Date: July 26, 2024 6:35 pm IST

Traffic Rules In India: हरदा। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा कई नियम बनाए गए हैं। लेकिन, बहुत कम लोग ही हैं जो इसे फॉलों करते हों। आजकल तो नाबालिग बच्चे भी सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने लगे हैं, जिसके चलते कई बड़े हादसे हो जाते हैं और लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसी कड़ी में हरदा की यातायात पुलिस ने स्थानीय महात्मा गांधी स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए गुड सेमेरिटन के बारे में विस्तार से बताया।

Read More : Name Change of Place: एक और जगह का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा यह जिला, कैबिनेट ने दी मंजूरी 

बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में महात्मा गांधी स्कूल में लगभग 450 छात्र को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात पुलिस ने बताया कि बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन एवं बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन नहीं चलाना चहिए। साथ ही छात्र को बिना ड्रायविंग लायसेंस के कोई भी वाहन नहीं चलाने की समझाईश भी दी गई। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही गुड सेमेरिटन योजाना की भी जानकारी दी गई।

 ⁠

Read More : Watch Video: कार को तोड़ा..चालक को पीटा, बीच सड़क कांवरियों का तांडव, मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में उड़ाई कानून व्यवस्था की धज्जियां 

गुड सेमेरिटन योजना

बच्चों को बताया गया की भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गुड सेमरिन योजना चलाई जा रही है, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचाने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपये की राशि ईनाम स्वरूप दी जा सकती है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील भी की है की एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को अगर पहले एक घंटे जिसे गोल्डन ओवर कहते है अगर हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है तो घायल व्यक्ति की जान बचा सकते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में