Harda News: दिन में चैन न रात में सुकून.. गुस्साए ग्रामीणों ने आधी रात को किया ऐसा कांड

दिन में चैन न रात में सुकून.. गुस्साए ग्रामीणों ने आधी रात को किया ऐसा कांड Angry villagers did such a scandal in the middle of the night

Harda News: दिन में चैन न रात में सुकून.. गुस्साए ग्रामीणों ने आधी रात को किया ऐसा कांड

Troubled by the power failure, the villagers protested at 2 o'clock in the night

Modified Date: April 23, 2023 / 02:08 pm IST
Published Date: April 23, 2023 2:07 pm IST

Villagers fiercely created ruckus in the electricity department office: हरदा। शहर के वार्ड नम्बर 31 से जुड़े खेड़ी मेहमुदाबाद क्षेत्र में रातभर रही बिजली गुल होने से रहवासियों ने देर रात 2 बजे बिजली विभाग कार्यालय में जमकर किया हंगामा। दरअसल, 6 साल पहले खेड़ी मेहमुदाबाद को नगर पालिका के नए बने वार्ड नंबर 31 से जोड़ा गया, लेकिन बिजली सप्लाई अभी भी ग्रामीण क्षेत्र से ही है। जिस कारण बार बार बिजली गुल हो जाती है। लिहाजा रहवासियों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ती है।

READ MORE: पत्नी का चचेरे भाई से फोन पर बात करना गुजरा नागवार, गुस्साएं पति ने उठाया खौफनाक कदम 

मामला शहर के वार्ड नंबर 31 के खेड़ी मेहमुदाबाद का है, जहां बीती रात करीब 11 बजे बिजली गुल हो गई। मच्छरों व उमस से बेहाल लोग काफी देर रास्ता देखते रहे, फिर रात 2 बजे सामूहिक रूप से बिजली कार्यालय जाकर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। उसके बाद भी बिजली नहीं आई और ना ही रात मे उनसे बात करने कोई संबंधित अधिकारी आए। आख़िरकार निराश होकर सभी लोग वापस लौट गए। इसके बाद सुबह करीब साढ़े चार बजे के लगभग बिजली आई तब जाकर क्षेत्रवासियों ने चैन की सांस ली।

READ MORE: तालाब में उतरे दलपत सागर बचाओ अभियान के पदाधिकारी, निकाली गई 1 क्विंटल से अधिक की जलकुंभी

Villagers fiercely created ruckus in the electricity department office: रहवासियों का आरोप है की नगर पालिका नए अपने फायदे के लिए हमें सिर्फ कागजों में नगर पालिका क्षेत्र में शामिल कर लिया है, लेकिन हकीकत में तो आज भी हम ग्रामीण क्षेत्र में ही रहते है। हमें शहर से मिलने बाली मुलभुत सुविधा नहीं मिल पा रही है । आज भी हमारी बिजली सप्लाई ग्रामीण फीडर से जुड़ी हुई है, जिससे आए दिन फाल्ट हो जाने के कारण अंधेंरे मे मच्छरों के बिच रात गुज़ारना पड़ती है। जिस कारण बच्चे बूढ़े बीमार पड़ रहे है। IBC24 से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में