शह मात The Big Debate: दिग्गी की लगाई ‘चिंगारी’..कांग्रेस पर पड़ेगी भारी? क्या दिग्गी को अपनी राज्यसभा सीट की चिंता सता रही है?

MP News: दिग्गी की लगाई 'चिंगारी'..कांग्रेस पर पड़ेगी भारी? क्या दिग्गी को अपनी राज्यसभा सीट की चिंता सता रही है?

शह मात The Big Debate: दिग्गी की लगाई ‘चिंगारी’..कांग्रेस पर पड़ेगी भारी? क्या दिग्गी को अपनी राज्यसभा सीट की चिंता सता रही है?

MP News

Modified Date: December 30, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: December 30, 2025 12:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिग्विजय सिंह की RSS तारीफ से कांग्रेस में सिर फुटौव्वल
  • निधि चतुर्वेदी ने फेसबुक पोस्ट में उन पर हमला बोला
  • भाजपा ने कहा कि दिग्गी राजा ने राहुल गांधी को आईना दिखाया

भोपाल: MP News एमपी में राज्यसभा चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने RSS की तारीफ में फेसबुक पोस्ट के जरिए तारीफों के पुल क्या बांधे देखते ही देखते वो फिर सुर्खियों में आ गए। भाजपा ने पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया, तो अब वो अपनों के निशाने पर भी हैं। कांग्रेस की महासचिव निधि चतुर्वेदी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि- वैचारिक दोगलापन या ‘घर वापसी’ की छटपटाहट? कांग्रेस की जड़ों में मट्ठा डालने वाले दिग्विजय सिंह पर कब होगी कार्रवाई? दिग्विजय सिंह के हालिया बयान ने राहुल गांधी से लेकर उन तमाम ज़मीनी कार्यकर्ताओं के मुँह पर तमाचा मार दिया है, जो आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ सड़क पर लड़ रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या दिग्विजय सिंह की ये ‘संघ-स्तुति’ महज एक संयोग है या उनके पारिवारिक डीएनए का प्रभाव? साथ ही निधि ने कार्रवाई की भी मांग की तो दिग्विजय के समर्थन में उनकी पत्नी अमृता राय ने फेसबुक पोस्ट में लिखा हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती, वहीं दिग्गी खेमे के नेता निधि के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस में दिग्गी राजा की पोस्ट से जहां सिर फुटौव्वल मचा है, तो बीजेपी चुटकी लेते हुए कह रही है। दिग्गी राजा ने राहुल गांधी को आईना क्या दिखा दिया कांग्रेसियों को मिर्ची लगने लगी।

कुलमिलाकर कुछ सियासी पंडितों का मानना है कि एमपी में राज्यसभा चुनाव के चंद महीनों पहले जिस तरह से दिग्गी राजा ने प्रेशर पॉलिटिक्स के पांसे खेले हैं। उसके चलते जीतू और दिग्गी गुट आमने सामने आ गए हैं। ऐसे में सवाल ये है कि-क्या ये दोबारा राज्यसभा जाने की तैयारी है?सवाल ये भी कि-क्या दिग्विजय सिंह ने वाकई कांग्रेस को खोखला किया है? सवाल ये भी कि लक्ष्मण सिंह की यात्रा, दिग्विजय केे बयान, क्या ये सब एमपी में किसी थर्ड मोर्चे की आहट है?

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।