Hata news: कुख्यात आरोपी के घर चला बुलडोजर, इन वारदातों को दिया था अंजाम

कुख्यात आरोपी के घर चला बुलडोजर, इन वारदातों को दिया था अंजाम Bulldozer went to the house of the accused in gang rape and sexual abuse of a minor

  •  
  • Publish Date - March 9, 2023 / 04:17 PM IST,
    Updated On - March 9, 2023 / 04:18 PM IST

Bulldozer went to the house of the accused in gang rape and sexual abuse of a minor

हटा। रनेह के चर्चित सामूहिक दुष्कर्म और नाबालिगों से यौन शोषण मामले में आरोपी कौशल किशोर चौबे के शासकीय कब्जे पर आज बुलडोजर चलाया गया। गुरुवार सुबह प्रशासन ने यंहा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और आरोपी कृषि भूमि में बना घर और प्लाट कब्जा मुक्त किया गया।

यहां हिनमतपटी रोड पर शासकीय भूमि करीब 7500 वर्ग फ़ीट, जिसमें एक कच्चा मकान और खेत कीमत करीब 75 लाख कीमत की शासकीय भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है। हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत के नेतृत्व में कार्रवाई की है। खास बात यह रही कि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के बाद आज महिला कर्मचारियों ने बुलडोजर कार्रवाई का जिम्मा संभाला।

उपनिरीक्षक नित्या त्रिपाठी, रनेह थाना प्रभारी प्रसीता कुर्मी और कुम्हारी थाना प्रभारी वन्दना गौर सहित महिला आरक्षकों ने बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान रनेह,मड़ियादो गैसाबाद ,हटा,थाना पुलिस बल और राजस्व अमला मौजूद रहा और तहसीलदार रोहित राजपूत, बिजय चौधरी, पटवारी देवेंद्र पटेल की उपस्थिति रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें