Damoh News: फिर जाति बनी विवाद का कारण, OBC समाज के युवक से धुलवाए गए पैर, घटना का वीडियो भी आया सामने…
जातिगत अपमान की घटना ने दमोह जिले को हिला कर रख दिया है, जहां एक युवक के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे समाज को आक्रोशित कर दिया है।
Damoh News/ image source: IBC24
- हटा में OBC युवक से पैर धुलवाने का मामला
- पटेरा के सतरिया गांव से एक और वीडियो वायरल पीड़ित
- परसोत्तम कुशवाहा ने परिवार सहित खुद को कमरे में बंद किया
Damoh News: दमोह: दमोह ज़िले के पटेरा तहसील के सतरिया गांव में OBC समाज से आने वाले युवक परसोत्तम कुशवाहा के साथ हुई जातिगत अपमानजनक घटना ने एक बार फिर पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक से जबरन पैर धुलवाए जा रहे हैं। यह मामला न सिर्फ सामाजिक समरसता को ठेस पहुँचाने वाला है, बल्कि इससे जातिगत भेदभाव की गहराई भी सामने आती है, जो आज भी समाज में जड़ें जमाए हुए है।
पीड़ित ने खुद को कमरे में बंद किया
Damoh News: पीड़ित परसोत्तम कुशवाहा इस घटना के बाद से गहरे मानसिक आघात में हैं। स्थिति यहाँ तक पहुँच गई कि उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया है। पीड़ित का कहना है कि वह प्रशासन और कानून से न्याय की उम्मीद रखता है और वह कहीं नहीं जाना चाहता। परसोत्तम ने यह भी कहा कि OBC संगठनों के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बढ़ती सक्रियता और दबाव के कारण वह मानसिक रूप से और भी अधिक परेशान हैं।
OBC समाज कर रहा प्रदर्शन
Damoh News: गौरतलब है कि इस घटना के विरोध में आज दमोह जिला मुख्यालय पर OBC समाज के विभिन्न संगठन मिलकर बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई है। इसी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए संगठन से जुड़े कुछ लोग परसोत्तम कुशवाहा को लेने उनके गांव सतरिया पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने साथ चलने से इनकार कर दिया और घर के भीतर खुद को बंद कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और पीड़ित की स्थिति को देखकर लोग गुस्से और चिंता दोनों में हैं। मांग की जा रही है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा और मानसिक सहयोग प्रदान किया जाए।

Facebook



