The dreaded leopard injured more than 10 people in a single day.
हटा। मड़ियादो बफरक्षेत्र के पाठा और इमलिया गांव में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। रात 2 बजे से 4 बजे की बीच हुई घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को निजी वाहन और 108 सेवाओं की मदद से प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मड़ियादो और सिविल अस्पताल हटा लाया गया।
घायलों में एक ही परिवार के तीन सदस्य संतु बंसल, पानबाई बंसल, भागबाई सहित अजुद्दी पटेल, गोरीबाई शामिल हैं। जबकि इमलिया गांव में तेंदुए के हमले में कमलारानी, सरस्वती, कल्पना, पानबाई, श्यामलाल आदिवासी, दशरथ आदिवासी और परषोत्तम शामिल हैं, जिनका इलाज हटा सिविल अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना पर मड़ियादो वनपरिक्षेत्र अधिकारी हृदेश हरि भार्गव पन्ना टाइगर रिजर्व वन अमले के साथ मौके पर पहुंचें। मड़ियादो अस्पताल में घायलों को तात्कालिक सहायता वन विभाग की ओर से दी गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें