Hatta News: दिनदहाड़े दहशतगर्दी… दो युवकों ने मिलकर किया ऐसा काम, CCTV में कैद हुई करतूत
दिनदहाड़े दहशतगर्दी... दो युवकों ने मिलकर किया ऐसा काम, CCTV में कैद हुई करतूत Two youths fired in the air with a pistol at a mobile shop
Two youths fired in the air with a pistol at a mobile shop
Two youths fired in the air with a pistol at a mobile shop
हटा। नगर के अति व्यस्ततम इलाके खचना नाका में एक मोबाइल दुकान के बाहर दो युवकों द्वारा कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। फायरिंग की पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है।
Read More: बीमा के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, फिर..
CCTV फुटेज में स्कूटी सवार दो युवक मोबाइल दुकान पर पहुंचे और दुकान संचालक को मोबाइल देने के बाद सड़क किनारे जाकर कट्टे से हवाई फायर की उसके बाद दूसरा युवक भी उसी कट्टे से दनादन फायर करके दशहत फैला रहा था। कुछ देर बाद दोनों युवक मौके से भाग गए। घटना की सूचना पर हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है, वहीं मोबाइल दुकान से संचालक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
Read More: पूर्व मंत्री और विधायक में छिड़ी जुबानी जंग, कहा – ‘भैयालाल की दिमागी हालत ठीक नहीं, मानहानि का दूंगा नोटिस..’
दिनदहाड़े इस दहशतगर्दी से हटा नगर में पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपियों द्वारा जिस स्थान पर दिनदहाड़े हवाई फायर किया गया है वह हटा नगर का व्यस्ततम इलाका है, जिससे कुछ दूरी पर ही एसडीओपी हटा सहित एसडीएम और अन्य अधिकारियों के आवास भी हैं। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



