Shajapur Road Accident News: सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत, ट्रैक्टर चालक ने भागने के चक्कर में एक और युवक को मारी टक्कर

Shajapur Road Accident News: शाजापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 10:18 AM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 10:18 AM IST

Shajapur Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • शाजापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई।
  • हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

शाजापुर: Shajapur Road Accident News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। फरार होने के दौरान चालक ने एक और बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Today News: बिलासपुर में सेहत बंदोबस्त भगवान भरोसे.. यहां टॉर्च की लाइट से कराई गई महिला की डिलीवरी, देखें Video

ट्रैक्टर ने प्रधान आरक्षक के बाद युवक को भी मारी टक्कर

Shajapur Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क सड़क हादसा शाजापुर में हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार प्रधान आरक्षक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रधान आरक्षक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो रहा था, तभी उसने एक और बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें: UP Crime News: पूर्व प्रधान में साथियों के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी 

शुजालपुर थाने में पदस्थ थे मृतक प्रधान आरक्षक

Shajapur Road Accident News: हादसे में दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रधान आरक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतक प्रधान आरक्षक की पहचान नरेंद्र परमार के रूप में हुई है और वे शुजालपुर थाने में पदस्थ थे।