UP Crime News: पूर्व प्रधान में साथियों के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
UP Crime News: महिला की हत्या के बाद शव के टुकड़े करके फेंकने के मामले में पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है।
UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- पूर्व प्रधान में साथियों के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या।
- हत्या के बाद शव के टुकड़े कर फेंके अलग-अलग जगह।
- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी।
झांसी: UP Crime News: झांसी जिले के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करके अलग-अलग जगह फेंकने के मामले में पुलिस ने एक पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति ने बताया कि 13 अगस्त को टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित किशोरपुरा गांव के एक खेत में स्थित कुएं से महिला के कुछ अंग दो बोरियो में बरामद किए गए थे। उन्होंने बताया कि उसका सिर और पैर गायब थे। उन्होंने बताया कि इस वारदात के संबंध में खोजबीन के लिए पुलिस की आठ टीम गठित की गई थीं। इसके अलावा 10 अलग-अलग टीम को आसपास के गांवों में तहकीकात के लिए भेजा गया था और जांच के दौरान पता चला कि इसी इलाके के महेवा गांव की रहने वाली एक महिला रचना यादव कुछ दिन से लापता है।
पूर्व प्रधान से था महिला का प्रेम प्रसंग
UP Crime News: मूर्ति ने बताया कि जांच में यह भी मालूम हुआ कि, महेवा निवासी पूर्व प्रधान संजय पटेल का रचना से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग था और वह पिछले कुछ समय से पटेल पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी लेकिन पटेल उससे शादी करना नहीं चाहता था इसीलिए उसने अपने भतीजे संदीप और एक अन्य सहयोगी प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर महिला की हत्या करने का षड्यंत्र रचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजय पटेल और संदीप को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गयी। अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नौ-10 अगस्त की रात उन्होंने रचना को घूमने जाने के बहाने कार में बैठाया एवं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर फरसे से उसके शरीर के टुकड़े किए।
तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
UP Crime News: उन्होंने बताया कि आरोपियों के अनुसार, उन्होंने महिला के सिर एवं पैर एक बोरी में भरकर पास में स्थित रेवन नदी में फेंक दिये और दो बोरियों में शरीर के दो टुकड़े एवं दोनों हाथ किशोरपुरा गांव में स्थित कुएं में फेंक दिएये। पुलिस ने रेवन नदी से भी महिला के अंग बरामद किए हैं। मूर्ति ने बताया कि तीसरे फरार आरोपी प्रदीप की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Facebook



