Gwalior Hit And Run Case: तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, सामने आया हिट एंड रन का वीडियो

Gwalior Hit And Run Case: : ग्वालियर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है।

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: June 15, 2025 / 05:55 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 4:31 pm IST
Gwalior Hit And Run Case: तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, सामने आया हिट एंड रन का वीडियो
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है।
  • बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है।
  • इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

ग्वालियर: Gwalior Hit And Run Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वही पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Son Murdered His Father: कलयुगी बेटे की खौफनाक करतूत…डंडे से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान हुए लोग 

वायरल हुआ वीडियो

Gwalior Hit And Run Case: दरअसल ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र के बाराह बीघा में रहने वाला चिराग चव्हाण कल देर रात इंदरगंज थाना क्षेत्र के छप्पर वाले पुल से होते हुए अपनी दादी के यहाँ माधौगंज जा रहा था। जब वहां फलका बाजार रोड पर पहुचा तो तभी सामने से आ रही एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। तभी कार चालक ने कार को बैक कर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Pathalgaon Child Rape News: रिश्तेदार ने डेढ़ साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, अकेले पाकर दिया घिनौनी हरकत को अंजाम 

पुलिस ने शुरू की आरोपी तलाश

Gwalior Hit And Run Case: सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद जांच पड़ताल की तो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।