Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Dhar Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
ग्वालियर: Gwalior Hit And Run Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वही पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।
Gwalior Hit And Run Case: दरअसल ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र के बाराह बीघा में रहने वाला चिराग चव्हाण कल देर रात इंदरगंज थाना क्षेत्र के छप्पर वाले पुल से होते हुए अपनी दादी के यहाँ माधौगंज जा रहा था। जब वहां फलका बाजार रोड पर पहुचा तो तभी सामने से आ रही एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। तभी कार चालक ने कार को बैक कर मौके से फरार हो गया।
Gwalior Hit And Run Case: सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद जांच पड़ताल की तो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।