Narsinghpur accident: तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत
Narsinghpur accident: तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत! High speed Innova collided with a bike, one killed
नरसिंहपुर। High speed Innova collided with a bike भोपाल से आ रही एक इनोवा कार ने नरसिंहपुर के बरमान स्थित सतधारा के पास एक बाइक को टक्कर मार दी और बाइक की टक्कर से अनियंत्रित हुई। इनोवा कार डंपर से जा टकराई जिससे इनोवा कार में सवार 3 लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई।
High speed Innova collided with a bike वही दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं साथ ही बाइक में सवार बुजुर्ग दंपत्ति भी मामूली रूप से घायल हुए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना का शिकार हुई इनोवा कार मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ है और करेली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Facebook



