VIP रोड पर एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के साथ बीच सड़क पर किया ऐसा काम, वायरल हुआ वीडियो

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के साथ बीच सड़क पर किया ऐसा काम, High voltage drama once again on Bhopal VIP road

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 08:23 AM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 08:23 AM IST
HIGHLIGHTS
  • VIP रोड पर एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा
  • युवक ने बीच रोड पर युवती को जड़ा थप्पड़
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भोपालः Bhopal VIP road मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड एक बार फिर चर्चा में आ गया है। सबसे व्यस्त सड़कों में से एक VIP रोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक युवक ने बीच रोड पर युवती को थप्पड़ जड़ दिया। सड़क पर युवती के साथ गाली-गलौच, आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। महिला दिवस के दिन ही ऐसा वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More : Madhav Tiger Reserve in MP: माधव नेशनल पार्क होगा प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

Bhopal VIP road बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती को किसी और लड़के साथ घूमते हुए युवक ने देख लिया था। इसी कारण वह नाराज था। नशे में हथियार के दम पर युवती के प्रेमी ने हंगामा किया है। लड़की के प्रेमी ने जान से मारने तक की धमकी दी है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक युवती को बीच रोड पर थप्पड़ जड़ रहा है। इसके साथ ही मारपीट और गर्दन अलग करने की धमकी भी दे रहा है। वहीं आसपास के लोग तमाशा देखते रहें लेकिन कोई भी युवती को बचाने नहीं आया।

Read More : Women Travel Free In Buses: बसों में आज महिलाएं करेंगी फ्री सफर, वुमंस डे पर ​​​​​​इन बसों में नहीं लेना होगी टिकट, जानें कैसे उठाए लाभ

"VIP रोड घटना" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

भोपाल के VIP रोड पर हुई इस घटना के वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ मारपीट, धमकी और अभद्र व्यवहार जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

"महिला सुरक्षा" के लिए सरकार कौन-कौन से कदम उठा रही है?

महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा, महिला पुलिस पेट्रोलिंग और CCTV निगरानी जैसे उपाय लागू किए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

"वीआईपी रोड की घटना" से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहे हैं?

इस घटना का वीडियो इसलिए वायरल हुआ क्योंकि यह महिला दिवस के दिन हुआ और इसमें एक युवक द्वारा युवती को सरेआम थप्पड़ मारने, गाली-गलौच करने और धमकी देने जैसी आपत्तिजनक हरकतें की गईं, जिससे लोगों में नाराजगी है।

"महिला हेल्पलाइन नंबर" क्या है और इसे कैसे संपर्क करें?

महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1091 महिला हेल्पलाइन, 181 महिला संकट हेल्पलाइन, और 100 पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत कॉल कर सहायता ली जा सकती है।

"भोपाल VIP रोड" पर पहले भी इस तरह की घटनाएँ हुई हैं?

हां, इससे पहले भी VIP रोड पर कई बार सार्वजनिक झगड़े, स्टंटबाजी और असामाजिक गतिविधियों के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की बात कही है।