Gwalior Latest News : क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र राणा.. पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ, दो मामलों को लेकर था फरार
Gwalior Latest News : दो मामलों में हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र फरार चल रहा था। वहीं आरोपी पर 307 सहित करीब 40 से 45 आपराधिक मामले दर्ज थे।
Chakubaji In Durg | Image Credit : IBC24 File Photo
ग्वालियर। Gwalior Latest News in Hindi : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र राणा को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। बता दें कि हरेंद्र राणा हत्या के प्रयास और किडनैपिंग के मामले में फरार था। पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। दो मामलों में हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र फरार चल रहा था। वहीं आरोपी पर 307 सहित करीब 40 से 45 आपराधिक मामले दर्ज थे।
Gwalior Latest News in Hindi : बता दें कि 2 महीने पहले हरेंद्र राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर गढ़रा नाम के व्यक्ति का अपहरण कर लिया था। वह उसे अपने साथ ले गया था। लेकिन, पुलिस की सूचना मिलने पर व्यक्ति को छोड़कर फरार हो गया। वहीं, उस पर 307 का भी दर्ज है। बता दें, हरेंद्र राणा पर करीब 40 से 45 आपराधिक मामले दर्ज थे, इनमें से ज्यादातर में कोर्ट ने उसे बरी कर दिया है।

Facebook



