“जो लोग द केरल स्टोरी पर सवाल उठा रहे है, उन्होंने HuT पर कोई सवाल या जवाब नहीं किया” गृहमंत्री ने मांगा जवाब
Narottam mishra on conversion HUT के पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के धर्म परिवर्तन मामला, मामले में गृह मंत्री का बयान
Narottam mishra on ujjain rape case
Narottam mishra on conversion: भोपाल। मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों में हाल ही में NIA और ATS की टीम ने छापा मारा संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए। संदिग्ध आतंकियों ने लोगों का धर्मातरण कराने का खुलासा किया था। तो वहीं अब HUT के पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के धर्म परिवर्तन के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है।
Narottam mishra on conversion: मंत्री मिश्रा ने कहा कि आतंकियों को मध्यप्रदेश ATS ढूंढ-ढूंढकर निकाल रही है। हिन्दू बेटियों के ब्रेन वाश कर उन्हें मुस्लिम बनाया जा रहा है। पहले हिन्दू लड़कों को मुस्लिम बनाया गया फिर उनसे हिन्दू लड़कियों की शादी करवा कर मुस्लिम बनाया गया। जो लोग द केरल स्टोरी पर सवाल उठा रहे है, उन्होंने HUT पर कोई सवाल या जवाब नहीं किया। इससे साफ होता है तुष्टिकरण की राजनीति है।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के घट गए दाम! प्रदेश की जनता को राहत, यहां देखें आज के ताजा भाव
ये भी पढ़ें- इस बार की शनि जयंती पर बन रहे तीन खास योग, 3 राशियों के जातकों का होगा भाग्योदय, मिलेंगे शुभ समाचार

Facebook



