पेट्रोल-डीजल के घट गए दाम! प्रदेश की जनता को राहत, यहां देखें आज के ताजा भाव

MP me ghat gye petrol diesel ke price क्रूड ऑयल में भारी गिरावट, 70 डॉलर के नीचे पहुंचा भाव, MP के कई जिलों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के घट गए दाम! प्रदेश की जनता को राहत, यहां देखें आज के ताजा भाव

MP me ghat gye petrol diesel ke price

Modified Date: May 15, 2023 / 10:41 am IST
Published Date: May 15, 2023 10:41 am IST

MP me ghat gye petrol diesel ke price: 15 मई को ग्लोबल मार्केट में गिरावट हुई है। कच्चे तेल के भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच चुके हैं। 0.85 फीसदी डॉलर के साथ 69.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड में 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में ईंधन के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। आज कहीं गिरावट तो कहीं वृद्धि हुई है।

पेट्रोल के भाव में बदलाव

MP me ghat gye petrol diesel ke price: उमरिया में 0.23 रुपये, सीधी में 0.10 रुपये, शहडोल में 0.22 रुपये, सीहोर में 0.19 रुपये, सतना में 0.31 रुपये, सागर में 0.15 रुपये, नीमच में 0.10 रुपये, मुरैना में 0.74 रुपये, मंदसौर में 0.48 रुपये, जबलपुर में 0.02 रुपये, होशंगाबाद में 0.74 रुपये, हरदा में 0.30 रुपये, ग्वालियर में 0.73 रुपये, डींडोरी में 0.57 रुपये, दमोह में 0.40 रुपये, छत्तरपुर में 0.34 रुपये और आगर मालवा में 0.08 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं झाबुआ में 0.73 रुपये, खरगोन में 0.95 रुपये, रायसेन में 1.48 रुपये, शाजापुर में 0.40 रुपये की गिरावट हुई है। उज्जैन, श्योपुर, राजगढ़, मंडला, खंडवा, दतिया, बड़वानी में आज पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भोपाल में 0.36 रुपये की गिरावट हुई है।

डीजल के भाव में उतार-चढ़ाव

MP me ghat gye petrol diesel ke price: डीजल के दाम में आज बदलाव हुआ है। भोपाल में 0.32 रुपये, खरगोन में 0.86 रुपये, रायसेन में 1.35 रुपये और बालाघाट में 0.57 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा अशोकनगर, अनुपुर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, धार, गुना, इंदौर, झाबुआ, पन्ना, रतलाम, रीवा, सिवनी, टीकमगढ़ और शाजापुर में भी ईंधन सस्ता हुआ है। वहीं सीहोर, सतना, सागर, शहडोल, उमरिया, विदिशा, नीमच, मुरैना, मंदसौर, जबलपुर, होशंगाबाद, हरदा, ग्वालियर, डींडोरी, दमोह, छतरपुर और आगर मालवा में डीजल के भाव में वृद्धि हुई है।

 ⁠

एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत

– MP me ghat gye petrol diesel ke price: भोपाल में पेट्रोल के भाव 108.29 रुपये और डीजल के 93.58 रुपये हैं।
– इंदौर में पेट्रोल के भाव 108.58 रुपये और डीजल के 93.86 रुपये हैं।
– ग्वालियर में पेट्रोल के भाव 109.31 रुपये और डीजल के 94.51 रुपये हैं।
– MP me ghat gye petrol diesel ke price: जबलपुर में पेट्रोल के भाव 108.68 रुपये और डीजल के 93.96 रुपये हैं।
– उज्जैन में पेट्रोल के भाव 109.00 रुपये और डीजल के 94.25 रुपये हैं।
– रीवा में पेट्रोल के भाव 111.05 रुपये और डीजल के 96.12 रुपये हैं।

ये भी पढ़ें- इस बार की शनि जयंती पर बन रहे तीन खास योग, 3 राशियों के जातकों का होगा भाग्योदय, मिलेंगे शुभ समाचार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...