कांग्रेस में थकाऊ-पकाऊ.. BJP में कितने जिताऊ ? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय और कमलनाथ पर करारा प्रहार, क्या हैं मायने?

क्या कांग्रेस में वाकई जिताऊ चेहरों की कमी हो गई है और भाजपा के सभी नेता जिताऊ हैं ? आज इसी मुद्दे पर डिबेट करेंगे, जिसका नाम है- कांग्रेस में थकाऊ-पकाऊ.. BJP में कितने जिताऊ ? डिबेट शुरू करने से पहले एक रिपोर्ट देख लीजिए।

कांग्रेस में थकाऊ-पकाऊ.. BJP में कितने जिताऊ ? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय और कमलनाथ पर करारा प्रहार, क्या हैं मायने?
Modified Date: May 2, 2023 / 11:54 pm IST
Published Date: May 2, 2023 11:54 pm IST

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब 2 ही नेता बचे हैं लेकिन एक पके हैं और दूसरे थके हैं। कांग्रेस के दो दिग्गजों पर हुए इस हमले का कांग्रेस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। कांग्रेस ने पलटवार किया कि सरकार हर मोर्चे पर असफल है और उनके पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है इसलिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। सवाल ये है कि नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर सीधा हमला क्यों बोला ? क्या कांग्रेस में वाकई जिताऊ चेहरों की कमी हो गई है और भाजपा के सभी नेता जिताऊ हैं ? आज इसी मुद्दे पर डिबेट करेंगे, जिसका नाम है- कांग्रेस में थकाऊ-पकाऊ.. BJP में कितने जिताऊ ? डिबेट शुरू करने से पहले एक रिपोर्ट देख लीजिए।

मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर चल रही जुबानी जंग अब उम्र तक आ पहुंची है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों की उम्र पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस को थके और पके नेताओं की पार्टी करार दे दिया।

read more: BJP में कितने साय? और कितने निराश? कितनों को नए ठिकाने की तलाश? देखें गरमा गरम डिबेट

 ⁠

कांग्रेस के आला नेताओं की उम्र पर गौर करें तो कमलनाथ की उम्र 76 साल और दिग्विजय सिंह की उम्र भी 76 साल है। इसी तरह गोविंद सिंह 71 साल, कांतिलाल भूरिया 73 साल, सुरेश पचौरी 71 साल, पीसी शर्मा 69 साल, राजमणि पटेल 77 साल, अजय सिंह 67 साल और विवेक तन्खा 66 साल के हैं। नरोत्तम मिश्रा के तंज के बाद कांग्रेस ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो भाजपा ने बचाव किया।

चुनाव आते ही सियासी दल अपना एजेंडा तय करने में जुट जाते हैं। कभी नरेटिव सेट किया जाता है तो कभी परसेप्शन क्रिऐट करने की कोशिश की जाती है। इसी कड़ी में कांग्रेस को थकाऊ नेताओं की पार्टी साबित करने का प्रयास किया जा रहा है है लेकिन असल में कौन जिताऊ होगा, ये जनता तय करेगी।

रिपोर्ट— ब्रजेश जैन,आईबीसी24,भोपाल

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com