Reported By: Atul Tiwari
,Hoshangabad News/ Image Credit: IBC24
होशंगाबाद। Hoshangabad News: नर्मदापुरम के तवानदी में 3 दिन से लापता 20 वर्षीय युवती का शव मिला। युवती की पहचान पवारखेड़ा निवासी पूनम धुर्वे के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, युवती 6 जून से घर से लापता थी। जिसके बाद परिजनों ने 7 जून को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट माखननगर थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद से ही पुलिस और परिजन लगातार युवती सर्चिंग में जुटे थे।
वहीं रात में तलाशी के दौरान बागड़ा गांव से 2 किमी दूर डैम रोड पर जंगल में उसकी स्कूटी लावारिश हालत में मिली। साइड पर नदी होने से पुलिस ने एसटीआर अमले के साथ नदी में सर्चिंग शुरू की। उसका शव तवा नदी में मिली। मछुआरों की मदद शव को बाहर निकालकर लाया गया। जिसके बाद माखननगर पुलिस ने मर्ग कायम किया।
Hoshangabad News: बता दें कि, पुलिस प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का मान रही है। जानकारी के मुताबिक, पिंकी धुर्वे कॉलेज छात्रा है। 6 जून को दोपहर में घर से कहकर निकली कि उसका रिजल्ट आया है। वो लेने के लिए जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।