Sonam Raghuwanshi Call Recording: राजा की हत्या से पहले सोनम ने इससे की थी बात, सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग, सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Sonam Raghuwanshi Call Recording: राजा की हत्या से पहले सोनम ने इससे की थी बात, सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग, सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 02:27 PM IST

Sonam Raghuwanshi Call Recording: राजा की हत्या से पहले सोनम ने इससे की थी बात / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया
  • मेघालय पुलिस ने इंदौर और ललितपुर से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया
  • राजा का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास खाई में मिला, घटनास्थल से मिला खून सना चाकू

इंदौर: Sonam Raghuwanshi Call Recording मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी, जिसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि, सोनम के पिता ने अपनी बेटी के बेगुनाह होने का दावा किया है जबकि राजा के भाई ने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Sonam Raghuwanshi Call Recording वहीं, सोनम की गिरफ्तारी के बाद एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है, जिसमें वो राजा की मां के साथ बात करते हुए सुनाई दे रही है। सोनम ने बताया कि हम अभी पहाड़ में चढ़ाई कर रहे हैं। एकदम सीधी चढ़ाई है और सीधा ही उतरना पड़ेगा। बातचीत के दौरान राजा की मां ने सोनम से पूछा कि आज तो उपवास होगा, तो सोनम ने बताया कि मेरा ग्यारस का उपवास है। उपवास की बात सुनकर राजा की मां ने उसे उपवास में खाने वाली चीज खा लो। इसके बाद सोनम ने फोन काट दिया।

Read More: Esha Gupta Sexy Video: बैल्क स्विमसूट में ईशा गुप्ता ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखते ही देखते वायरल हुआ सेक्सी वीडियो 

डीजीपी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीन लोगों में से दो मध्यप्रदेश के इंदौर और एक उत्तर प्रदेश के ललितपुर का निवासी है। राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था।

उन्होंने बताया, ‘‘एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा।’’ नोंगरांग ने बताया, ‘‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश में अभियान अब भी जारी है।’’ इस बीच, उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने एक बयान में कहा, ‘‘इंदौर के गोविंदनगर खारचा की निवासी सोनम रघुवंशी रात में वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबा पर मिली। उसे प्रारंभिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।’’‘वन स्टॉप सेंटर’ संकट में फंसी महिलाओं को सहायता प्रदान करता है।

Read More: Sukma IED Blast News: IED ब्लास्ट में कैसे शहीद हुए ASP आकाश गिरिपुंजे? सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया नक्सलियों की कायराना चाल

ललितपुर से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपी के बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक मुश्ताक अहमद ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के महरौनी क्षेत्र स्थित चौकी गांव से आकाश राजपूत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा सहयोग किया जा रहा है मगर आगे की कार्रवाई मेघालय पुलिस द्वारा ही की जाएगी। इस संबंध में चौकी गांव के प्रधान आनंद ने बताया कि मेघालय पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी आकाश इस गांव का निवासी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह इंदौर में रह रहा था।

मेघालय पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सोनम फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है और उसे लाने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। बयान में कहा, ‘‘ये गिरफ्तारियां राजा रघुवंशी की हत्या और उसके बाद उनकी पत्नी के लापता होने की परिस्थितियों से पर्दा हटाने के लिए अहम हैं।’’ बयान में कहा गया कि ‘‘मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) की गहन जांच के परिणामस्वरूप से ही यह कामयाबी हासिल हुई। इसमें राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, स्थानीय खुफिया इकाइयों और कई राज्यों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों का भी सहयोग मिला।’’

वहीं, इंदौर में सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी बेटी 100 प्रतिशत बेगुनाह है। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेघालय पुलिस मेरी बेटी के बारे में गलत बयान दे रही है क्योंकि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले के कारण राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है।’’ फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबारी देवी सिंह ने दावा किया कि उनकी बेटी के खिलाफ मेघालय पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसने सुपारी देकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी। इससे पहले शुक्रवार को सोनम के परिवार ने मेघालय पुलिस की जांच से असंतुष्टि जताते हुए केंद्र से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया।

Read More: Sonam Raghuwanshi Boyfriend Name? कौन है राज कुशवाह…कैसे 5 साल छोटे लड़के को दिल दे बैठी सोनम? सामने आई राजा रघुवंशी से शादी की असली वजह!

इस हत्याकांड में राज कुशवाह नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है। देवी सिंह ने कहा कि राज कुशवाह नाम का एक व्यक्ति उनके प्रतिष्ठान से जुड़ा है और परसों तक वह उनके गोदाम पर काम कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘कुशवाह का नाम मेरी बेटी सोनम के साथ गलत तरह से जोड़ा जा रहा है। मेघालय पुलिस अपनी खाल बचाने के लिए मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगा रही है। मैं मेघालय पुलिस को कानूनी नोटिस भेजूंगा। मैं चाहता हूं कि सीबीआई पूरे मामले की जांच करे।’’ राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सोनम ने उसके भाई गोविंद को कल देर रात वीडियो कॉल किया था। इसके बाद हमने उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन करके सोनम के इस प्रदेश में होने की जानकारी दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक भाड़े के कथित हत्यारों का सोनम से आमना-सामना नहीं कराया जाएगा, तब तक हम इस बात को नहीं मान सकते कि सोनम ने सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराई थी।’’हालांकि, रघुवंशी ने कहा कि अगर सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में दोषी पाई जाती है तो उनके परिवार की मांग है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने इंदौर और इसके आस-पास से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात की इस मुहिम में इंदौर पुलिस ने मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस की मदद की। सिंह ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का विस्तृत खुलासा मेघालय पुलिस करेगी।

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राज्य और देश को झकझोर देने वाले इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राजा हत्याकांड में सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है… मध्यप्रदेश के तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अब भी जारी है।’’

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार, पहले ही हो चुकी थी तीन की गिरफ्तारी 

‘पीटीआई-भाषा’ ने शनिवार को बताया था कि मावलखियात में एक पर्यटक गाइड अल्बर्ट पडे ने रघुवंशी और उनकी पत्नी को लापता होने के दिन पहले तीन लोगों के साथ देखा था। अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते समय तीन लोगों के साथ दंपति को देखा था। गाइड ने बताया कि उसने दंपति को पहचान लिया क्योंकि उसने पिछले दिन उन्हें नोंगरियात में लोकप्रिय ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ देखने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा। ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ मेघालय में पेड़ों की जड़ों से प्राकृतिक रूप से बना पुल है जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। गाइड ने यह भी बताया कि दंपति के साथ आए तीनों लोग हिंदी में बात कर रहे थे जो दिखाता है कि वे स्थानीय लोग नहीं थे। दंपति के परिवारों ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से मामले की जांच कराने की मांग की थी।

रघुवंशी का शव ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास एक खाई में मिला था। उनकी एक सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उनकी हत्या की गई। एक दिन बाद, पास में ही खून से सना एक चाकू मिला और दो दिन बाद दंपति द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट जैसा ही एक रेनकोट सोहरारिम और उस खाई के बीच मावकमा गांव में मिला, जहां रघुवंशी का शव पाया गया था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। वे 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव पहुंचे। उनका स्कूटर 24 मई को शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई। एक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में चार पुलिस उपाधीक्षकों की सहायता से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है।

Read More: Panchayat Sachiv Drunk Video: नशे में पहुंचा सरकारी अफसर… पंचायत शिविर शराबी सचिव ने मचाया बवाल, गाली-गलौज का वीडियो वायरल

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की क्या भूमिका है?

सोनम पर आरोप है कि उसने पति राजा की हत्या के लिए सुपारी किलर बुलाए थे। हालांकि, उसके पिता इसे साजिश बता रहे हैं।

क्या सोनम और राज कुशवाह के बीच प्रेम संबंध था?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम और राज कुशवाह के बीच शादी से पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि परिवार ने नहीं की है।

राजा रघुवंशी का शव कहां मिला और उसकी हत्या कैसे हुई?

राजा का शव मेघालय के वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला था। शव के पास से खून सना चाकू बरामद हुआ है।

क्या मेघालय पुलिस के पास सोनम के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं?

मेघालय पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में सोनम को हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड बताया है। लेकिन सोनम के परिवार ने CBI जांच की मांग की है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कौन कर रहा है?

मेघालय पुलिस की SIT जांच कर रही है, लेकिन अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और परिजन CBI जांच की मांग कर चुके हैं।