मरीज की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, मौके पर पहुंची बसपा विधायक
Hospital ransacked after patient's death आईसीयू में मरीज के मौत के बाद परिजन आक्रोशित होकर ऐसा हंगामा करने लगे।
Two brothers got electrocuted
Hospital ransacked after patient’s death : दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में मरीज की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ किया गया। यह हंगामा आईसीयू में मरीज के मौत के बाद परिजन आक्रोशित होकर ऐसा हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की इतनी बड़ी लापरवाही से मरीज की मौत हो गई।
Hospital ransacked after patient’s death : यह हंगामा अस्पताल प्रबंधन को भारी पड़ गया। क्षेत्र की बसपा विधायक रामबाई सिंह तक यह मामला पहुंचा तो विधायक ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा। मृतक के परिजन अस्पताल में लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं।

Facebook



