Vande Bharat: फरार है ‘दरिंदा’..कब लगेगा ‘फंदा’? आखिर पुलिस की गिरफ्त से कैसे बच रहा आरोपी सलमान? देखें पूरा वीडियो

Raise Rape News: फरार है 'दरिंदा'..कब लगेगा 'फंदा'? आखिर पुलिस की गिरफ्त से कैसे बच रहा आरोपी सलमान? देखें पूरा वीडियो

Raise Rape News

HIGHLIGHTS
  • 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी सलमान 100 घंटे बाद भी फरार
  • CCTV फुटेज में वारदात के बाद खुलेआम घूमता नजर आया
  • रायसेन में विरोध प्रदर्शन, मार्केट बंद और पुतला दहन

रायसेन: Raisen Rape News 100 से ज्यादा घंटे बीत चुके हैं, लेकिन रायसेन का दरिंदा सलमान अभी भी फरार है। तमाम कोशिशों के बावजूद 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। हैरत की बात है कि जिसके पीछे 300 से अधिक पुलिसकर्मी लगे हैं, वो वारदात के बाद इलाके में खुलेआम घूमता रहा। बेशर्मी और बेबाकी से, क्या कहा जाए पुलिस का खौफ वाकई पूरी तरफ खत्म हो गया है।

Raisen Rape News रायसेन में 6 साल की मासूम के रेप का आरोपी सलमान घटना पुलिस की पकड़ से बाहर है। एक तरफ आरोपी की सर्चिंग जारी है, तो दूसरी तरफ सलमान को लेकर रायसेन में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

भोपाल–विदिशा स्टेट हाईवे-18 पर स्थित बेरखेड़ी चौराहा पर व्यापारियों ने मार्केट बंद किया, तो हिंदू संगठनों ने आरोपी का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रायसेन की सड़कों पर आरोपी के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, तो IBC24 को सलमान के 3 EXCLUSIVE वीडियो मिले, जिसमें वो बेफिक्र होकर घूमता नजर आ रहा है।

पहली वीडियो में 3 लड़कों के साथ नजर आया आरोपी सलमान, दूसरे वीडियो में एक दुकान से सिगरेट खरीदते हुए दिखा, जबकि तीसरे वीडियो में वारदात के 4 घंटे बाद तक सड़कों पर आरोपी घूमता रहा। यानी मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद भी सलमान सड़कों पर बेशर्मी करता रहा। जिसकी गवाही ये CCTV में कैद तस्वीरें बयां कर रही है। हालांकि जिम्मेदार जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कह रहे हैं।

गौहरगंज में 6 साल की मासूम से हुए जघन्य घटना ने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। खासतौर पर घटना के 6 दिन बाद भी आरोपी का फरार होना। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है। हालांकि घटना पर भोपाल के उलेमाओं ने पीड़ित बच्ची का पूरा इलाज और खर्च उठाने का ऐलान किया है। साथ ही सलमान को सख्त सजा देने की मांग की है, तो इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज है

कुल मिलाकर जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है। रायसेन में खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सबकी एक ही मांग है कि आरोपी सलमान को जल्द जेल की सलाखों में डाला जाए। लेकिन 20 से अधिक टीम और 300 से अधिक पुलिसकर्मी की सर्चिंग के बावजूद आरोपी का फरार होना पुलिस की कार्रवाई को कठघरे में ख़ड़ा कर रहा है।

इन्हें भी पढ़े:-

VIT Sehore Student Protest: VIT यूनिवर्सिटी के छात्रों के हंगामे के बाद सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, दिखाई सख्ती… जारी किया ये निर्देश

DGP-IGP Conference Raipur: रायपुर में तय होंगे विकसित भारत के लिए सुरक्षा के आयाम!.. DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद के अलावा किन चुनौतियों पर होगी चर्चा?.. जानें सब कुछ

आरोपी सलमान कब से फरार है?

घटना को 100 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन वह अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पुलिस कितनी टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं?

20 से अधिक टीमें और 300 से अधिक पुलिसकर्मी उसकी तलाश कर रहे हैं।

लोगों ने विरोध कैसे जताया?

बेरखेड़ी चौराहे पर मार्केट बंद किया गया और आरोपी का पुतला दहन किया गया।