भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वचन पत्र पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त युद्ध छिड़ गया है। भाजपा की ओर से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि कांग्रेस का गेम ओवर हो चुका है। इस बयान से कांग्रेस खासी नाराज हो गई और उसकी ओर से भी भाजपा के गेम ओवर का बयान आया है। सवाल है कि गेम ओवर के दावे का आधार क्या है.. जनता किसका फेवर करेगी और किसका गेम ओवर होगा? यही आज की डिबेट का टॉपिक है, जिसका नाम रखा है- किसका गेम ओवर ? जनता किसे करेगी फेवर ?
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज होती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के दिग्गज जीत की ताल ठोक रहे हैं। अब इसी कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि अब कांग्रेस का गेम ओवर हो चुका है। नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में साफ हो जाएगा कि कौन कितने पानी में है ?
Read More: Bhilai news: शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी का जुगाड़ देखकर दंग रह गए लोग
दरअसल, ये पूरी जंग कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर शुरू हुई। एक ओर सियासी दल बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्ष के वादों की काट भी तैयार कर रहे हैं। इन सबके बीच दावों का शोर है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जनता किस ओर है?