Dharm virodhi kitab in indore
Human embryo found in science lab of missionary school : सागर। मध्यप्रदेश के जिला सागर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मिशनरी के साइंस लैब में मानव भ्रण मिला है। बीना के निर्मल ज्योति स्कूल के लैब में मानव भ्रूण मिला है। जांच के बाद बाल आयोग के दल ने पुुष्टि की। टीम ने भ्रूण जब्त कर स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर के निर्देश दिए।