Harda News : पति ने ट्रेन में पत्नी के साथ कर दिया कांड, देखकर हैरान रह गए यात्री, बुलानी पड़ी पुलिस

Harda Crime News : खंडवा से जबलपुर जा रहे पति नें पत्नी को चलती ट्रेन मे हरदा रेलवे स्टेशन पर गले मे चाकू मार दिया। इस हमले में महिला गंभीर

Harda News : पति ने ट्रेन में पत्नी के साथ कर दिया कांड, देखकर हैरान रह गए यात्री, बुलानी पड़ी पुलिस

Harda Crime News


Reported By: Kapil Sharma,
Modified Date: March 30, 2024 / 11:21 am IST
Published Date: March 30, 2024 11:21 am IST

हरदा : Harda Crime News : मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां खंडवा से जबलपुर जा रहे पति नें पत्नी को चलती ट्रेन मे हरदा रेलवे स्टेशन पर गले मे चाकू मार दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रुकवाई और रेलवे पुलिस नें घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर ट्रेन रुकते ही महिला का पति भागने लगा तो आर पी एफ और जी आर पी पुलिस के जवानो के उसे प्लेटफार्म पर ही पकड़ लिया। घायल महिला को जिला अस्पताल मे डॉक्टर नें उपचार कर 25 टांके लगाए है और घायल महिला का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें : Orange Cap in IPL 2024: IPL 2024 में कोहली फिर बने विराट, सिर पर सजा ऑरेंज कैप, हार के बाद इस पायदान पर पहुंचाी RCB

पति ने पत्नी को मारा चाकू

Harda Crime News :  बता दें कि, खंडवा से जबलपुर जा रही भुसावल कटनी पेसेंजर मे एक पति ने अपनी पत्नी के गले पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हरदा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस नें घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर नें महिला के गले मे 25 टांके लगाए। इसके बाद घायल महिला को भर्ती कर लिया। घायल महिला की मां तुलसाबाई नें बताया की वह अपने दामाद अमित को बाहरी हवा होने के कारण बेटी ग्यारसी बाई पति अमित बर्मन उम्र 27 साल के साथ इलाज के लिए तलबड़िया स्थित सैलानी बाबा के पास ले गए थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के दिनों में भूल से भी न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो जाएंगी देवी दुर्गा 

महिला को आए 25 टांके

Harda Crime News :  बीती रात को भुसावल कटनी पेसेंजर के वापस जबलपुर जा रहे थे तभी हरदा रेलवे स्टेशन पर दामाद अमित नें बेटी ग्यारसी बाई के गले मे चाकू मार दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यात्रियों नें ट्रेन जी जंजीर खींचकर ट्रेन रुकवाई और रेलवे पुलिस की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर नें महिला के गले मे 25 टांके लगाकर भर्ती कर लिया। इधर आरपीएफ और जीआरपी के जवानो नें भाग रहे महिला के पति अमित को हरदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पकड़ लिया जो रेलवे पुलिस की कस्टडी मे है और पूछताछ जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.