Sagar Crime News: पत्नी को किला घुमाने ले गया था पति, कर दिया ये कांड, मामला जानकर पूरे परिवार के उड़े होश
Pati ne Patni ke sath kiya kand: पत्नी को किला घुमाने ले गया था पति, कर दिया ये कांड, मामला जानकर पूरे परिवार के उड़े होश
Bihar Crime News
सागर: Pati ne Patni ke sath kiya kand मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादी के एक महीने बाद ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद पत्नी की शव को धामोनी किले के पीछे झाड़ियों के बीच फेंक दिया। पुलिस ने अब महिला की शव को बरामद कर लिया है।
Pati ne Patni ke sath kiya kand मिली जानकारी के अनुसार, घटना बहरौल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दपंति उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों ने शादी के एक महीने बात 13 सितंबर को किला घुमने आए थे। जिसके बाद पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर लाश को धामौनी किले के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया।
जिसके बाद महिला के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच करते हुए पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि वह शिवांगी को धामोनी किले में घुमाने के लिए रानी महल ले गया, जहां उसने चाकू से शिवांगी का गला रेत दिया और लाश को वहीं झाड़ियों में छिपा कर लौट गया।
पुलिस ने अब शव को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि शव चार पांच दिन पुराना होने की वजह से सड़ गल गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के बाद उसे मायके पक्ष को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपित पति पर हत्या का मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Facebook



