IAS आशीष सांगवान ने छोड़ा MP कैडर, अब तेलंगाना में देंगे अपनी सेवा
IAS Ashish Sangwan left MP cadre, will now serve in Telangana
भोपालः मध्यप्रदेश सरकार में बतौर IAS अधिकारी अपनी सेवा दे रहे आशीष सांगवान ने मप्र कैडर छोड़ दिया है। अब वह तेलंगाना कैडर में अपनी सेवा देंगे। मध्यप्रदेश सरकार दी गई सूचना के बाद उन्हें राज्य सरकार ने कार्यमुक्त कर दिया है। वह 2016 बैच के IAS अधिकारी थे।
READ MORE : सूचना के अधिकार अधिनियम में इन अफसरों ने बरती लापरवाही, सूचना आयुक्त ने लगाया 75 हजार जुर्माना
जानकारी के मुताबिक आशीष सांगवान की पत्नी तेलंगाना कैडर बतौर IAS अधिकारी अपनी सेवा दे रही है। यही वजह है कि उन्होनें अपना तबादला तेलंगाना कैडर में करवा लिया है।

Facebook



