भोपाल : Cow owner pay the fine : सड़कों पर मवेशियों के बैठे होने से कई बड़ी दुर्घटनाएं होती है। इन बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लेता हुए बताया कि अब अगर सड़क पर मवेशी मिले तो सीधे उनके मालिक पर जुर्माना ठोका जाएगा।
Cow owner pay the fine : मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल की अनुमति से नगर पालिका विधि में संशोधन किया गया है। इस संसोधन के तहत अब सड़क पर मवेशी मिलने पर उसके मालिक से 1 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा। मवेशियों के कान पर लगे टैग से उसके मालिक की पहचाना होगी।