सड़कों पर दिखे मवेशी.. तो मालिकों की खैर नहीं..लगेगा 5000 का जुर्माना.. प्रशासन की टीमें रखेंगी नजर
सड़कों पर आवारा मवेशी घूमते नजर आए तो मवेशियों के मालिक को पांच हजार का जुर्माना देना होगा। पहले जुर्माना की राशि 50 रुपए थी लेकिन अब 100 गुना ज्यादा भरना होगा।
5000 tax fine will be imposed : भोपाल। सड़कों पर आवारा मवेशी घूमते नजर आए तो मवेशियों के मालिक को पांच हजार का जुर्माना देना होगा। पहले जुर्माना की राशि 50 रुपए थी लेकिन अब 100 गुना ज्यादा भरना होगा।
पढ़ें- सुबह 7 से 12 बजे तक लगेंगी क्लासेस..स्कूलों के समय में किया गया बदलाव
सरकार जल्द संशोधित एक्ट को अध्यादेश के जरिए लागू करेगा। विधि विभाग ने नगरीय प्रशासन विभाग के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। अध्यादेश को राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।
पढ़ें- माता वैष्णो देवी के लिए फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बेच रहे थे.. तीन पकड़े गए

Facebook



