Raja Raghuvanshi Murder Case/Image Credit: IBC24 X Handle
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी के मर्डर केस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। आज राजा रघुवंशी की तेरहवी है। बेटे की तेरहवी पर राजा के पिता का दर्द छलका है। राजा के पिता ने बेटे की तेरहवी के दिन बयान देते हुए कहा कि, सोनम ने मेरे दादा बनने के सपने को तोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि, मैं राजा के बेटे, अपने पोते को अपनी गोदी में खिलाना चाहता था। मैं रात भर सो नहीं पाता, मुझे राजा की आवाज सुनाई देती है पापा मैं घर आ गया। इतना ही नहीं राजा के पिता ने अपने बयान में आगे कहा कि, सोनम अगर इंदौर आई तो मैं उसे सबसे पहला थप्पड़ मारूंगा।
राजा के पिता ने सोनम के लिए मौत की सजा की मांग की है। राजा के पिता ने कहा कि, सोनम को कालापानी जैसी सजा मिलनी चाहिए। हमने सोनम की एक-एक निशानी मिटा दी है। हत्यारिन बहू की कोई निशानी अब हमारे घर में नहीं है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: वहीं दूसरी तरफ इस मामले में सोनम के भाई गोविन्द का भी बड़ा बयान सामने आया है। गोविंद ने कहा कि, इसमें नार्को टेस्ट होना चाहिए, पुलिस वैसे पूछताछ कर रही है लेकिन प्लानिंग को लेकर के नार्को टेस्ट होना चाहिए। गोविंद ने आगे कहा कि, शिलांग पुलिस ने मुझे बुलाया है, मैं कुछ दिनों में जाऊंगा। यदि राज और सोनम के बारे में हमें कुछ पता होता तो हम फैमिली में बैठ कर बात करते। जाति को लेकर के हर जगह इशू रहता है लेकिन लव मैरिज करना कोई गुनाह नहीं है, हमें अगर पता होता तो हम जरूर इस पर सोचते। हमने सोनम के खातों की जांच की है, उसमें जैसा पैसा होना चाहिए वही हमें मिला है।
सोनम के भाई गोविंद ने आगे कहा कि, सोनम ने राजा से शादी के लिए बड़ी आसानी से हां कर दी। मैं खुद शादी के बाद सोनम का पासपोर्ट बनवाने वाला था। हमने दोनों की मीटिंग भी कराई थी। राज के परिवार से अभी तक मेरी कोई मुलाकात नहीं हुई है। समय अनुसार पासपोर्ट नहीं बना तो मैंने उन्हें बाहर भेजने का प्लान नहीं बनाया।
यह भी पढ़ें: Spicejet Share: तीन गुना मुनाफा! फिर भी स्पाइसजेट का शेयर धड़ाम से गिरा, क्या है वजह?
आपको बता दें कि, इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय गके शिलांग घूमने गए थे और वहां से ये कपल गायब हो गया था। इसके बाद शिलांग की घाटी में राजा की लाश मिली थी और सोनम लापता थी। लापता सोनम 17 दिनों बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली थी। सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और उसके साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में सोनम और राज समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।