आप भी चबाते है गुटखा तो हो जाएं सावधान, ब्रांडेड कम्पनियों के रेपर में बेचा जा रहा नकली गुटखा बरामद
If you also chew gutkha then be careful, fake gutkha being sold in rappers of branded companies recovered
इंदौर: यदि आप भी गुटखा या पान मसाला खाते है तो सावधान हो जाए। क्योकि इन दिनों नकली गुटखा या पान मसाला का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। नकली माल उपयोग कर ब्रांडेड कम्पनियों की पैकिंग लगाकर पान-मसाला बेचा जा रहा है।
read more : IPL में एक बार फिर 10 टीमें लेंगी हिस्सा, 25 अक्टूबर को होगा दो नए टीमों का ऐलान
ऐसे फैक्ट्रियों पर प्रशासन लगातार शिकंजा कस रही है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के इंदौर में नकली गुटखा, पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंड़ाफोड़ हुआ है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 फैक्ट्रियों पर छापा मारा है। इन फैक्ट्रियों से क्राइम ब्रांच पुलिस ने 01 करोड़ से अधिक का माल किया जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि इन फैक्ट्रियों में नकली माल उपयोग कर ब्रांडेड कम्पनियों की पन्नियों पर पैकिंग लगाते थे। इसके बाद इसे बाजार में खपाने के लिए भेज देते थे। आरोपी बड़े पैमाने पर इंदौर सहित धार जिले मे भी फैक्ट्रियां संचालित करते थे।

Facebook



