भोपाल में केवी-तीन के छात्रों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से संवाद किया

भोपाल में केवी-तीन के छात्रों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से संवाद किया

भोपाल में केवी-तीन के छात्रों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से संवाद किया
Modified Date: December 9, 2025 / 08:01 pm IST
Published Date: December 9, 2025 8:01 pm IST

भोपाल, नौ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-3 के छात्रों ने मंगलवार को यहां के ‘आश्रय’ वृद्धाश्रम का दौरा किया और यहां रहने वाले बुजुर्गों के साथ संवाद किया, उनके अनुभवों को साझा किया और उनसे प्रेरणा प्राप्त की।

स्कूल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत सामाजिक सरोकारों से अवगत कराने के लिए इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।

इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में संवेदनशीलता, मानवीय मूल्यों तथा बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना को विकसित करना था।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘विद्यार्थियों ने आश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से संवाद किया, उनके जीवन-अनुभवों को सुना तथा उनसे प्रेरणा प्राप्त की। बातचीत के दौरान विद्यार्थियों ने जाना कि परिवारिक सहयोग, धैर्य, प्रेम और सामाजिक उत्तरदायित्व जीवन के सबसे महत्वपूर्ण आधार हैं।’

विद्यार्थियों ने बुजुर्गों को फल और दैनिक जीवन में उपयोगी की खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं भेंट कीं।

कार्यक्रम के अंत में आश्रम प्रबंधन ने विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल विद्यार्थियों को सामाजिक रूप से जागरूक बनाते हैं, बल्कि बुजुर्गों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी भरते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में