Controversial statement of Sajjan Singh
इंदौर : Controversial statement of Sajjan Singh हाल ही बांग्लादेश में बिगड़े सियासी हालात का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई दे रही है। जहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक विवादित बयान देकर सियासत को गरमा दिया है। उन्होंने कहा – नरेंद्र मोदी तुम्हारी गलत नीतियों के कारण एक दिन बांग्लादेश की तरह जनता प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी। इस बयान को लेकर एक ओर बीजेपी सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सज्जन सिंह के पक्ष में खड़ी हुई है। अब सज्जन सिंह पर एफआईआर को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं।
Controversial statement of Sajjan Singh कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता वहां प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी तुम्हारी गलत नीतियों की वजह से एक दिन जनता प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी कब्जा कर लेगी। इस बयान को लेकर भाजपा के युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ एमजी रोड में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे और उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जहां पुलिस ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का आवेदन लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है।
वहीं दूसरी ओर सज्जन सिंह पर एफआईआर दर्ज को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही हैं। इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने धमकी देते हुए कहा कि अगर सज्जन सिंह पर एफआईआर दर्ज हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेगी।
Read More : विनेश फोगट को अयोग्य ठहराये जाने के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए