नगर निगम कर्मचारियों को बड़ा सौगात, वेतमान में हुई बढ़ोतरी, बैठक में प्रस्ताव हुआ पारित
नगर निगम कर्मचारियों को बड़ा सौगात, वेतमान में हुई बढ़ोतरी, बैठक में प्रस्ताव हुआ पारित! Increase in 7th pay scale of Municipal Corporation employees
Panchayat Secretary Salary: पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी / Image Source: File
ग्वालियर। Increase in 7th pay scale of Municipal Corporation employees मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जहां एक ओर चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियों में जुट गई है। वहीं दूसरी आरे आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। लेकिन इन सब के बीच ग्वालियर नगर निगम ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है।
Increase in 7th pay scale of Municipal Corporation employees ग्वालियर नगर निगम ने अपने सभी कर्मचारियों 6-7 वां वेतमान देने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर विनिमत कर्मचारी के वारिस को भी नौकरी देने की घोषणा की है। नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में ये प्रस्ताव पारित हुआ है। इससे पहले MIC से पारित होकर निगम की बैठक में आया था।

Facebook



