इंदौर पेयजल त्रासदी : 4,800 से ज्यादा लोगों की जांच, डायरिया के 12 नये मरीज मिले
इंदौर पेयजल त्रासदी : 4,800 से ज्यादा लोगों की जांच, डायरिया के 12 नये मरीज मिले
इंदौर (मध्यप्रदेश), 12 जनवरी (भाषा) देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पेयजल से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप की रोकथाम में जुटे स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 4,800 से ज्यादा लोगों की जांच की और डायरिया के 12 नये मरीज स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकोप से प्रभावित भागीरथपुरा इलाके में जारी सर्वेक्षण के दौरान 4,827 लोगों के स्वास्थ्य की अलग-अलग जांचें की गईं।
उन्होंने बताया कि भागीरथपुरा में 12 नये मरीज स्वास्थ्य केंद्रों के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में पहुंचे जिनमें से तीन लोगों को अस्पतालों में भेजा गया।
अधिकारियों के मुताबिक भागीरथपुरा में 29 दिसंबर से उल्टी-दस्त का प्रकोप शुरू होने के बाद अब तक अस्पतालों में कुल 434 मरीजों को भर्ती किया गया जिनमें से 395 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 39 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 10 लोग गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं।
प्रशासन ने भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय नागरिकों ने इस प्रकोप के कारण छह माह के बच्चे समेत 23 मरीजों के दम तोड़ने का दावा किया है।
मृतकों की तादाद को लेकर विरोधाभासी दावों के बीच प्रशासन ने 18 पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का वितरण किया है।
भाषा हर्ष जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


