Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर : शूटिंग एकेडमी में हिंदू युवतियों के यौन शोषण व ब्लैकमेलिंग के आरोपी मोहसिन खान पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। उसके खिलाफ यह पांचवीं एफआईआर है। हिंदू महिला ने ये प्रकरण अन्नपूर्णा थाने में दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसने 2020 में नाबालिग को 15 दिन तक फ्लैट में बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। महिला का आरोप है कि नाबालिग पीड़िता मोहसिन के पास काम करती थी। लॉकडाउन के दौरान उसने नाबालिग को बंधक बनाकर रखा था। मोहसिन के साथ पांचवीं एफआईआर में फैजान और इमरान के भी नाम सामने आया है।
गौरतलब है कॉलेज की हिंदू नाबालिग लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण करने और फिर उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पहले से ही चार एफआईआर दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि मोहसिन के मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स बरामद हुए हैं, जिन्हें देखने के बाद पीड़ित पक्ष के परिजन गुस्से से आगबबूला हो गए और आरोपी मोहसिन पीट दिया था। मोहसिन का पिटाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एमआईजी क्षेत्र की एक महिला भी मोहसिन के खिलाफ सामने आई है। मोहसिन उसका यौन शोषण कर चुका है। उससे शूटिंग एकेडमी खुलवाने और रायफल खरीदने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। महिला इस मामले में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज करवा सकती है। इसके पूर्व चंडीगढ़(पंजाब)निवासी एक अन्य महिला 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा चुकी है।