Indore News: दहाड़-2 वेब सीरीज में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की माँ का रोल निभाने का दिया ऑफर, फिर महिला के साथ कर दिया बड़ा खेला, अब जांच में जुटी पुलिस

Indore News: वाट्सअप कॉल के माध्यम महिला से सम्पर्क किया था। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की माँ का रोल निभाने का ऑफर दिया था। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Indore News: दहाड़-2 वेब सीरीज में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की माँ का रोल निभाने का दिया ऑफर, फिर महिला के साथ कर दिया बड़ा खेला, अब जांच में जुटी पुलिस

Indore News/ Image Credit: Pexels

Modified Date: November 13, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: November 13, 2025 11:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला से 50 हजार रुपये की ठगी
  • स्वयं को मुंबई स्थित धर्मा प्रोडक्शन से होना बताया
  • एक्टिंग से रिलेटेड वीडियो मांगकर विश्वास जीता

इंदौर : Indore News, इंदौर में एक महिला से वेब सीरीज में रोल दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि फ़िल्म दहाड़-2 में रोल दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। वाट्सअप कॉल के माध्यम महिला से सम्पर्क किया था। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की माँ का रोल निभाने का ऑफर दिया था। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

महिला से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला

बताया जा रहा है कि दहाड़–2 वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा की मां का रोल दिलाने के नाम पर महिला से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने सायबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है।

स्वयं को मुंबई स्थित धर्मा प्रोडक्शन से होना बताया

50 वर्षीय महिला ने बताया कि वह फिल्म और सीरियल में एक्टिंग करती है। एक अज्ञात ठग द्वारा व्हाट्सएप कॉल कर स्वयं को मुंबई स्थित धर्मा प्रोडक्शन से होना बताकर झांसे में लेकर कहा कि आगामी वेब सीरीज दहाड़–2 में सोनाक्षी सिन्हा की मां का किरदार ऑफर किया गया है।

 ⁠

एक्टिंग से रिलेटेड वीडियो मांगकर विश्वास जीता

Indore News, ठग ने चयन प्रक्रिया फर्जी तरीके से दिखाकर और आवेदिका की एक्टिंग से रिलेटेड वीडियो मांगकर विश्वास जीत लिया। इसके बाद 25 हजार रुपये एडवांस जमा करवा लिए, कहा कि 25 हजार एडवांस के बाद एग्रीमेंट करके तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।

महिला से कहा कि इंदौर में धर्मा प्रोडक्शन का कार्य गीता शर्मा देखती है। विजय नगर आफिस से संपर्क कर सकते हैं। ठग द्वारा दोबारा संपर्क करके कहा कि गीता के बेटे का देहांत हो गया है। इसलिए सीधे हमसे ही संपर्क करें। हमारा मुंबई में आफिस है। रजिस्ट्रेशन एवं कॉस्ट्यूम शुल्क आदि के खर्चे के नाम पर क्यूआर कोड भेजा। इसके बाद 50 हजार रुपये जमा करवा लिए और व्हाट्सएप संपर्क बंद कर दिया।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com