Police Alert On Holi: होली और रमजान को लेकर अलर्ट, हुड़दंगबाजो के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर होगी क्राइम ब्रांच की पैनी नजर

Alert regarding Holi and Ramzan, Crime Branch will keep a close watch on the social media accounts of hooligans

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 03:37 PM IST

Ayodhya News| Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • इंदौर के महू में हुए बवाल के बाद होली को लेकर पुलिस खास सतर्कता बरत रही है।
  • क्राइम ब्रांच के द्वारा ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नज़र रखी जा रही है।
  • शहर में भी पुलिस कमिश्नर से लेकर हर थाने के सिपाही की तैनाती की गई है। 

इंदौर। Police Alert On Holi: इंदौर के महू में हुए बवाल के बाद होली को लेकर पुलिस खास सतर्कता बरत रही है। इंदौर क्राइम ब्रांच के द्वारा ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नज़र रखी जा रही है, जिनसे लगातार वायरल कंटेंट हो रहा है। होली और रमजान को लेकर पुलिस की सोशल मीडिया पर खास नज़र है। वहीं शहर में भी पुलिस कमिश्नर से लेकर हर थाने के सिपाही की तैनाती की गई है।

Read More: Patwari Vacancy 2025 Notification: पटवारी के लिए 4000 पदों पर होगी भर्ती, 10000 पद पर शिक्षक भर्ती, डबल इंजन की सरकार में होली से पहले खुला सरकारी नौकरी का पिटारा

दरअसल, महू में हुए उपद्रव के बाद इंदौर पुलिस ने होली को लेकर खास तैयारियां की है। पुलिस के द्वारा होली के दिन सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 2 हज़ार जवानों का बल तैनात किया जा रहा है। सुबह से ही इंदौर के अलग-अलग चौराहो पर पुलिस के द्वारा हुड़दंगियों की चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। खास नज़र पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के भड़काऊ मैसेज या वीडियो फोटो पर पुलिस ने नज़र रखना शुरू किया है। इसके लिए पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में अतिरिक्त बल लगाया गया है।

Read More: Dhar Accident Latest Update: धार सड़क हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत, घटना को लेकर सीएम मोहन ने जताया दुख 

Police Alert On Holi: वहीं शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे का उपयोग भी पुलिस कर रही है। महू में भी पुलिस का अतिरिक्त बल लगाया गया है। महू को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि, यदि कोई अपने धार्मिक स्थल को ढकना चाहता है तो वह ढक सकता है। वहीं महू मामले में पत्थर फेंकने वालों और घर में मिर्च का घोल तैयार करने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उन पर भी एफआईआर दर्ज हो रही है।