Patwari Vacancy 2025 Notification: पटवारी के लिए 4000 पदों पर होगी भर्ती / IBC24 Customized
राजस्थान: Patwari Vacancy 2025 Notification: भजनलाल शर्मा ने बुधवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए राजस्थान दिवस भारतीय नववर्ष की शुरूआत पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाए जाने की महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा 30 मार्च 1949 (वर्ष प्रतिपदा संवत् 2006) के अवसर पर दिए भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने नए साल पर वृहद् राजस्थान की स्थापना को विशेष महत्व दिया था। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से 75 वर्ष बाद राजस्थान दिवस भारतीय रीति-नीति से मनाया जा सकेगा।
Patwari Vacancy 2025 Notification: वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में 10,000 स्कूली शिक्षकों और 4000 पटवारियों की भर्ती का ऐलान किया। उन्होंने कई घोषणाएं की जिसमें मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को 10 हजार रुपये की एकमुश्त आर्थिक मदद देना भी शामिल है। सीएम भजनलाल शर्मा विधानसभा में वित्त और विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के बजाय प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत काम करने के लिए 6,000 रुपये अर्जित करने का विकल्प दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार में किए गए बड़ी परियोजनाओं के काम की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की भी घोषणा की।
– ग्रामीण क्षेत्र में अकृषि प्रयोजनार्थ रूपान्तरण की प्रक्रिया में लगने वाले समय को और कम करते हुए 30 दिवस किये जाने की घोषणा।