Raja Raghuvanshi Murder Case: “सोनम के अलावा एक महिला है राजा के हत्या में शामिल”..नए खुलासे सुनकर आप भी रह जायेंगे दंग.. आप भी पढ़ें सनसनीखेज दावा

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने क़त्ल की आरोपी सोनम और उसके परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है। सचिन ने सवाल उठाया है कि, आखिर सोनम का परिवार कुछ ही सालों में इतना आगे कैसे बढ़ गया?

Raja Raghuvanshi Murder Case: “सोनम के अलावा एक महिला है राजा के हत्या में शामिल”..नए खुलासे सुनकर आप भी रह जायेंगे दंग.. आप भी पढ़ें सनसनीखेज दावा

Another woman involved in Raja Raghuvanshi's murder? || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 11, 2025 / 11:38 am IST
Published Date: June 11, 2025 11:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में दूसरी महिला की संलिप्तता की आशंका जताई गई।
  • पंडित अजय दुबे ने सोनम-राजा की कुंडली में मंगलदोष और अशुभ योग बताए।
  • सचिन रघुवंशी ने सोनम के परिवार पर हवाला और संपत्ति को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

Another woman involved in Raja Raghuvanshi’s murder?: इंदौर: देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे है। इसी बीच राजा के परिवार ने इंदौर के एक पंडित अजय दुबे से सम्पर्क किया है। परिवार ने पंडित से कुंडली का मिलान कराया है, जिसके बाद उन्होंने कई चौंकाने वाले दावे किये है।

Read More: Raipur Tomar Brother News: कहां छुपे बैठे हैं तोमर बंधु… पुलिस ने देर रात मददगारों के ठिकानों पर मारा छापा, जब्त किया आपत्तिजनक सामग्री का जखीरा

कुण्डली में मंगलदोष का खुलासा

पंडित अजय दुबे के मुताबिक़ सोनम और राजा दोनों के कुण्डली में मंगलदोष मौजूद था। शादी के लिए कुंडली मैच नहीं हो रही थी। पंडित अजय दुबे ने बताया है कि, राजा के परिवार ने शादी के बाद उन्हें कुंडली दिखाई थी। उन्होंने राजा की डेडबॉडी वापस आने के बाद उनसे संपर्क किया था। पंडित ने मंगलदोष में अपशगुन होने का दावा किया है।

 ⁠

‘एक और महिला हत्याकांड में शामिल’

पंडित अजय दुबे का सबसे सनसनीखेज दावा यह है कि, राजा के हत्याकांड में सोनम के अलावा एक महिला शामिल हो सकती है। यह महिला भी मध्यप्रदेश की ही रहने वाली है। उन्हें जल्द ही इस पूरे प्रकरण में उस महिला का नाम सामने आने की बात कही है। बकौल अजय दुबे योग में नजर आ रहा था कि, सोनम अपने पति राजा की हत्या करा सकती है। उन्होंने कहा है कि, ग्रहों का खेल अलग होता है। इस तरह उन्होंने आरोपियों की संख्या बढ़ने की भी भविष्यवाणी की है।

Read Also: CG Weather Update Today: लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, आज कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजा के भाई सचिन ने उठाये गंभीर सवाल

Another woman involved in Raja Raghuvanshi’s murder?: राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने क़त्ल की आरोपी सोनम और उसके परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है। सचिन ने सवाल उठाया है कि, आखिर सोनम का परिवार कुछ ही सालों में इतना आगे कैसे बढ़ गया? सचिन ने आशंका जताई है कि, राज के साथ सोनम की फैमिली भी हवाला के कारोबार में लिप्त होगी। सचिन ने पूछा है कि, आखिर उनकी फैमिली के पास इतनी संपत्ति कहां से आई? राज के परिवार ने कहा है कि, सोनम की मां से पूछताछ की जानी चाहिए। उन्हें सोनम के बारें में पूरी जानकारी थी।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown