BJP Leader Son Video: युवती के साथ कार में था भाजपा नेता का बेटा, पुलिस ने रोककर अंदर देखा तो फटी रह गई आंखें, सामने आया वीडियो

BJP Leader Son Video: युवती के साथ कार में था भाजपा नेता का बेटा, पुलिस ने रोककर अंदर देखा तो फटी रह गई आंखें, सामने आया वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 10:04 AM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 10:04 AM IST

BJP Leader Son Video: युवती के साथ कार में था भाजपा नेता का बेटा, पुलिस ने रोककर अंदर देखा तो फटी रह गई आंखें / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • BJP नेता कमाल खान के बेटे माज खान को ड्रग्स डिलीवरी करते पकड़ा
  • कार में एक युवती भी थी
  • भागते वक्त माज ने पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की

इंदौर: BJP Leader Son Video भाजपा नेताओं के कर्मकांड का मामला शांत नहीं हुआ कि अब उनके बेटों के कांड सामने आने लगे हैं। जी हां मध्यप्रदेश में पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे को ड्रग्स तस्करी करते रंगे हाथों दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्रग्स की सप्लाई करने एक युवती के साथ जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। हालांकि आरोपी ने पुलिस को रौंदते हुए भागने की कोशिश जरूर की, लेकिन कानून के लंबे हाथों ने उसे धर दबोचा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: REC Share Price: Q1 में 4466 करोड़ की कमाई! 3 दिग्गज एक्सपर्ट्स बोले- इस महारत्न शेयर को मिस न करें 

BJP Leader Son Video मिली जानकारी के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमाल खान के बेटे माज खान को पुलिस ने ड्रग्स की डिलीवरी करते पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने माज खान की कार का पीछा किया। पुलिस के आने की भनक लगते ही माज खान ने अपनी कार तेजी से दौड़ा दी और एक पुलिस जवान की बाइक पर वाहन भी चढ़ा दी। लेकिन भाग नहीं पाया।

इसके बाद पुलिस की टीम ने हाईकोर्ट के सामने धेनु मार्केट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कार से एक युवती को पकड़ा है। वहीं, दूसरी ओर इस घटना से घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Read More: CG Excise Constable Exam 2025: आज होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, जान लीजिए एग्जाम से जुड़े जरूरी नियम, वरना हो सकता है नुकसान

माज खान कौन है और उसे क्यों गिरफ्तार किया गया?

माज खान BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमाल खान का बेटा है। उसे ड्रग्स तस्करी करते हुए पकड़ा गया है।

गिरफ्तारी कब और कहां हुई?

माज खान को क्राइम ब्रांच ने इंदौर के धेनु मार्केट इलाके में हाईकोर्ट के पास से गिरफ्तार किया।

क्या वह अकेला था?

नहीं, उसके साथ एक युवती भी थी जिसे कार से पकड़ा गया है।

क्या माज खान ने भागने की कोशिश की थी?

हां, उसने कार से एक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की लेकिन बाद में दबोच लिया गया।

घायल पुलिसकर्मी की स्थिति क्या है?

घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया गया है।