CG Excise Constable Exam 2025: आज होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, जान लीजिए एग्जाम से जुड़े जरूरी नियम, वरना हो सकता है नुकसान

CG Excise Constable Exam 2025: आज होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, जान लीजिए एग्जाम से जुड़े जरूरी नियम, वरना हो सकता है नुकसान

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 09:47 AM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 09:47 AM IST

CG Excise Constable Exam 2025/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आज होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा,
  • 90 केंद्रों पर सुबह 11 बजे से परीक्षा,
  • 30 मिनट पहले बंद होंगे गेट,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन आज शनिवार 27 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। यह परीक्षा पूरे राज्य में एक साथ आयोजित की जा रही है जिसमें रायपुर जिले में कुल 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Read More : अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म और वेबसाइट बैन, ऑल्ट बालाजी, उल्लू भी शामिल, प्रतिबंध के बाद सोनू सूद ने कह दी ये बड़ी बात

CG Excise Constable Exam 2025:  परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Read More : प्रदेश में आज में मानसून मचाएगी तबाही, 53 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

CG Excise Constable Exam 2025:  इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 जून 2025 से प्रारंभ हुई थी जो 27 जून 2025 तक चली। परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को किया जा रहा है यानी आवेदन की अंतिम तिथि के ठीक एक महीने बाद। आबकारी आरक्षक के पदों की संख्या और चयन प्रक्रिया संबंधी सभी जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य आबकारी विभाग रायपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति में उपलब्ध कराई गई थी।

"आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा" 2025 की परीक्षा तिथि क्या है?

परीक्षा 27 जुलाई 2025 (शनिवार) को सुबह 11 बजे से आयोजित की गई है।

"आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा" के लिए रिपोर्टिंग समय क्या है?

सभी अभ्यर्थियों को सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। 10:30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा।

"आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा" के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या थी?

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून से 27 जून 2025 तक चली थी।

"आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा" कितने केंद्रों पर आयोजित हो रही है?

सिर्फ रायपुर जिले में 90 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ हो रही है।

"आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा" से संबंधित जानकारी कहां उपलब्ध है?

सभी विवरण छत्तीसगढ़ राज्य आबकारी विभाग, रायपुर द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में उपलब्ध हैं।