Delhi Prashant Vihar Blast। Image Credit: File Image
महू। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के एक फटाका फैक्ट्री में ब्लास्ट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, कि अंबा चंदन गांव पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 3 लोग झुलस गए हैं और 2 की हालत गंभीर है।
सिमरोल रोड पर अंबा चंदन गांव की घटना बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। फैक्ट्री संचालक का नाम सादिक खान बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बता दें कि बीते 6 फरवरी को हरदा पटाखे फैक्ट्री में भी एक फटाका फैक्ट्री में विस्फोट से कई लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे शहर के लोगों को सदमें डाल दिया था जिसके बाद जिले के सभी पटाखा फैक्ट्रियों में छापेमार कार्रवाई की गई थी।