CBSE 10th Topper Riddhima Sareen: जनवरी से टीवी-फोन बंद, मार्च में धमाका… रिद्धिमा सरीन ने CBSE 10वीं में हासिल किए 99.4% अंक, आप भी सुनिए सफलता की कहानी
जनवरी से टीवी-फोन बंद, मार्च में धमाका...CBSE 10th Topper Riddhima Sareen: TV and phone were shut down since January, explosion in March
CBSE 10th Topper Riddhima Sareen | Image Source | IBC24
इंदौर: CBSE 10th Topper Riddhima Sareen: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इंदौर की होनहार छात्रा रिद्धिमा सरीन ने 99.4% अंक हासिल कर न केवल अपने स्कूल और परिवार बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है। अपनी सफलता के पीछे रिद्धिमा ने अपने माता-पिता और बहन के सहयोग को सबसे बड़ी वजह बताया।
CBSE 10th Topper Riddhima Sareen: होनहार छात्रा रिद्धिमा सरीन ने कहा की मेरे माता-पिता और बहन ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। स्कूल से भी मुझे भरपूर मार्गदर्शन मिला। प्रेस्टीस ने बहुत अच्छे से पढ़ाई करवाई और प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी कराईं जिनके कई सवाल बोर्ड परीक्षा में आए।
#WATCH इंदौर(मध्य प्रदेश) : CBSE 10वीं कक्षा की परीक्षा में रिद्धिमा सरीन ने 99.4% अंक हासिल किए हैं।
उन्होंने बताया, “मेरे माता-पिता और मेरी बहन में मेरी बहुत मदद की। मुझे स्कूल से भी अच्छा सहयोग मिला। यूट्यूब से भी मुझे तैयारी करने में मदद मिली। मैंने जनवरी से मार्च तक सोशल… pic.twitter.com/XLPs1EvwLX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
CBSE 10th Topper Riddhima Sareen: रिद्धिमा ने अपनी पढ़ाई की रणनीति साझा करते हुए बताया कि उन्होंने यूट्यूब जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से भी काफी मदद ली। जनवरी से मार्च के बीच उन्होंने सोशल मीडिया का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया और परीक्षा के दौरान टीवी देखना भी बंद कर दिया था। रिद्धिमा का मानना है कि मेहनत ही असली सफलता की कुंजी है। उन्होंने बाकी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की आपने मेहनत की है तो खुद पर भरोसा रखो। आपके मार्क्स मायने रखते हैं लेकिन आपकी मेहनत सबसे ज्यादा अहम होती है।

Facebook



